प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) के 11वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को हराया। मुकाबले के बाद टीम के कोच कृष्णा कुमार हूडा (Krishan Kumar Hooda) से नवीन कुमार (Naveen Kumar) की PKL में कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया और इसे लेकर जो उन्होंने जवाब दिया उसे सुनकर भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। View this post on Instagram Instagram Postदरअसल, मैच के बाद हुई पीसी में कोच से जोगिंदर नरवाल और नवीन कुमार की कप्तानी में फर्क पूछा गया था। इसके जवाब में कोच ने कहा, "मैं एक खिलाड़ी के साथ दूसरे की तुलना नहीं कर सकता हूं, लेकिन नवीन एक सफल कप्तान साबित होंगे। उनकी सबसे खास बात यह है कि वो एक कूल कप्तान हैं। आपने इस चीज़ को मैचों के दौरान ध्यान भी दिया होगा कि वो मैच के दौरान शांत रहते हैं। उदाहरण के तौर पर पहले सास है, फिर बहू आती है। फिर वो बूही भी सास बन जाती है। परिवार में भी ऐसा होता है, कभी सास भी कभी बहू थी (हंसते हुए)।"आपको बता दें कि जोगिंदर नरवाल की कप्तानी में ही दबंग दिल्ली केसी ने पहली बार PKL का खिताब जीता था। हालांकि 9वें सीजन के लिए दिल्ली ने जोगिंदर नरवाल को रिलीज कर दिया और नवीन कुमार को टीम का कप्तान बनाया। इसी वजह से उनसे पूर्व और मौजूदा कप्तान को लेकर सवाल पूछा गया। Pro Kabaddi League, PKL 9 में दबंग दिल्ली ने जीते हैं अपने दोनों मैचगत विजेता दबंग दिल्ली केसी की शुरुआत PKL 9 की काफी शानदार रही है। उन्होंने पहले मुकाबले में यू मुंबा को 41-27 और दूसरे मैच में उन्होंने गुजरात जायंट्स को 53-33 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। दोनों ही मैच वो एकतरफा तरीके से जीते हैं और अंक तालिका में भी वो 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। View this post on Instagram Instagram Postनवीन कुमार का प्रदर्शन दोनों ही मैचों में काफी जबरदस्त रहा है और उन्होंने लगातार दो सुपर 10 भी लगाए हैं। गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में नवीन एक्सप्रेस ने 22 रेड में 15 पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें 12 टच और तीन बोनस पॉइंट्स भी शामिल हैं। इस बीच वो सिर्फ दो बार आउट हुए और 7 रेड उनकी खाली रही थी। दबंग दिल्ली केसी का अगला मुकाबला 12 अक्टूबर को यूपी योद्धाज के खिलाफ होने वाला है। उनकी नज़र लगातार तीसरा मुकाबला जीतते हुए हैट्रिक लगाने पर होगी और उनके सामने यूपी योद्धाज की नज़र भी यू मुंबा के खिलाफ मिली हार से वापसी करते हुए एक बार फिर जीत की राह हासिल करने पर होगी।