PKL 11 Teams Lists and best Peformance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के मुकाबले 18 अक्टूबर से खेले जाएंगे। इस दौरान पिछले सीजन की तरह ही टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। गत विजेता पुनेरी पलटन के ऊपर सभी की नजर रहेगी और इस बीच सभी टीमों की कोशिश खिताबी जीत दर्ज करने की होने वाली है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League सीजन-11 में शामिल सभी टीमों के बारे में।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हिस्सा लेने वाली टीमेंबंगाल वॉरियर्सबंगाल वॉरियर्स टीम PKL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा है। इस दौरान टीम ने PKL 7 में खिताबी जीत हासिल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था। बेंगलुरु बुल्सपहले सीजन से लीग का हिस्सा बेंगलुरु बुल्स ने PKL 6 में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था, जहां टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी। दबंग दिल्ली केसीPKL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा रही दबंग दिल्ली केसी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में आया था। इस दौरान दबंग दिल्ली केसी ने फाइनल में पटना पाइरेट्स पर जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा था।गुजरात जायंट्सगुजरात जायंट्स को बतौर नई टीम Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में शामिल किया गया था। इस दौरान गुजरात जायंट्स ने लगातार सीजन-5 और 6 में अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार टीम का हार का सामना करना पड़ा था।हरियाणा स्टीलर्सPKL 5 में पहली बार लीग का हिस्सा बनी हरियाणा स्टीलर्स ने PKL 10 में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था, जब टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। फाइनल में उन्हें पुनेरी पलटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।जयपुर पिंक पैंथर्सPKL के पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने टूर्नामेंट में दो बार खिताबी जीत हासिल की है। इस दौरान PKL के सीजन-1 और सीजन-9 में टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।पटना पाइरेट्सPKL के पहले सीजन से टूर्नामेंट में शामिल पटना पाइरेट्स लीग इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस दौरान पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन बार (सीजन-3, 4 और 5) ट्रॉफी अपने नाम की है।पुनेरी पलटनपहले सीजन से Pro Kabaddi League का हिस्सा रही पुनेरी पलटन का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन PKL 10 में आया है, जब टीम ने हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया था।तमिल थलाइवाजतमिल थलाइवाज को PKL 5 में पहली बार लीग का हिस्सा बनाया गया था। इस दौरान अपने PKL के सफर में तमिल थलाइवाज ने अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन PKL 9 में आया था, जब टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी।तेलुगु टाइटंसPKL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा तेलुगु टाइटंस ने Pro Kabaddi League सीजन-2 और 4 में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। इस दौरान तेलुगु टाइटंस सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई थी। यू मुम्बायू मुम्बा टीम PKL 1 से लीग का हिस्सा है। यू मुम्बा ने Pro Kabaddi League के सीजन-2 में अपना बेस्ट देते हुए खिताबी जीत हासिल की थी।यूपी योद्धाजPKL 5 में बतौर नई टीम शामिल यूपी योद्धाज ने PKL 8 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।