Manpreet Singh Created History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का चैंपियन बनते ही हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ना सिर्फ बतौर कोच पहली बार ट्रॉफी जीती है, बल्कि इसके साथ ही 11 सीजन में कप्तान और कोच के तौर पर चैंपियन बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा यह कारनामा किसी दूसरे ने नहीं किया है। View this post on Instagram Instagram Postमनप्रीत सिंह ने सबसे पहले Pro Kabaddi League में हिस्सा सीजन 3 में लिया था और उन्हें पटना पाइरेट्स का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में पाइरेट्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यू मुम्बा को हराते हुए पहली बार टाइटल जीता था। इसके बाद सीजन 5 में वो पहली बार कोच बने थे। वो कोच के तौर पर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के साथ दो बार (5वां और छठा सीजन) और हरियाणा स्टीलर्स के साथ एक बार (सीजन 10) फाइनल हार चुके हैं। आखिरकार सात साल का सूखा मनप्रीत सिंह ने खत्म किया और Pro Kabaddi League में कोच के तौर पर चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। उनसे पहले अनूप कुमार, जोगिंदर नरवाल जैसे दिग्गज कप्तान के तौर पर PKL ट्रॉफी जीत चुके हैं, लेकिन कोच के तौर पर उन्हें यह कामयाबी नहीं मिली। Pro Kabaddi League 2024 में हरियाणा स्टीलर्स ने किया जबरदस्त प्रदर्शनमनप्रीत सिंह ने PKL के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किए थे और अपने कोर को रिटेन किया था। इस बीच उन्होंने अपनी टीम में मोहम्मदरेज़ा शादलू को खरीदते हुए अपनी टीम को मजबूत बनाया। स्टीलर्स से ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन मनप्रीत सिंह ने सभी को गलत साबित किया और इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया। Pro Kabaddi League 2024 में लीग स्टेज के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने टेबल टॉप किया था और सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई। मनप्रीत सिंह ने साफ किया था कि वो युवा खिलाड़ियों के साथ चैंपियन बनना चाहते हैं और उन्हें यकीन था कि यह टीम ऐसा कर सकती है। उन्होंने प्लेऑफ में अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए पहले सेमीफाइनल में यूपी योद्धाज को हराया और फिर फाइनल में पटना पाइरेट्स को मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post