National Games 2025 Semi Finalist : नेशनल गेम्स 2025 में कबड्डी के मुकाबलों का रोमांच लगातार जारी है। मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में कई धमाकेदार मैच खेले जा रहे हैं। खास बात यह है कि प्रो कबड्डी लीग के कई स्टार नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। इसी वजह से फैंस का रोमांच इन मैचों के लिए काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर हम बात करें तो पवन सेहरावत, अर्जुन देशवाल, आशु मलिक, सचिन तंवर और राहुल सेतपाल जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।वहीं अब मेंस कबड्डी में सभी सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम तय हो गए हैं। पवन सेहरावत, अर्जुन देशवाल और आशु मलिक की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन सचिन तंवर की टीम को निराश होना पड़ा है। आइए जानते हैं कि सभी मैचों का रिजल्ट क्या रहा?नेशनल गेम्स 2025 के सेमीफाइनल में इन टीमों ने बनाई जगहउत्तर प्रदेश vs महाराष्ट्रदोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा और यूपी की टीम ने महज एक पॉइंट के अंतर से जीत हासिल की। यूपी ने महाराष्ट्र को 50-49 से हराया। यूपी की टीम में अर्जुन देशवाल विनय तेवतिया, अर्जुन देशवाल और साहुल कुमार जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं महाराष्ट्र की टीम में आकाश शिंदे, पंकज मोहिते, अजीत चौहान, शिवम पटारे जैसे खिलाड़ी थे। इसी वजह से मुकाबला काफी रोचक हुआ और आखिर में यूपी ने महज 1 पॉइंट के अंतर से जीत दर्ज की।राजस्थान vs सर्विसेजसचिन तंवर की राजस्थान को सर्विसेज के खिलाफ 34-50 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सर्विसेज की टीम में देवांक दलाल, राहुल सेतपाल, जयदीप दहिया, भरत हुडा जैसे खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उनकी टीम ने शानदार जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Postकर्नाटक vs चंडीगढ़पवन सेहरावत की अगुवाई वाली चंडीगढ़ ने कर्नाटक को इस मुकाबले में 48-35 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पवन सेहरावत की टीम में अयान भी हैं जिन्होंने पीकेएल में पटना पाइरेट्स के लिए शानदार खेल दिखाया था।हरियाणा vs उत्तराखंडसितारों से सजी हरियाणा ने उत्तराखंड को 49-28 के अंतर से हरा दिया। हरियाणा की टीम में आशु मलिक, मोहित गोयत और आशीष जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।