प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में अपने पहले मैच हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के खिलाफ हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच हुए इस जोरदार मुकाबले के पहले हाफ में हरियाणा की टीम 22-18 से आगे थी। लेकिन दूसरे हाफ में टीम पिछड़ी गई और मुकाबले को 39-42 से गंवा दिया। हरियाणा टीम के हेड कोच राकेश कुमार ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस हार का कारण बताया है। स्पोर्ट्सकीड़ा से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में कोच राकेश कुमार ने हार का कारण बताया और कहा कि, 'पहले हाफ के बाद हमने पटना के स्टार रेडर मोनू गोयत को नजरअंदाज कर दिया था। मोनू गोयत ने सुपर रेड के साथ लगातार पॉइंट्स निकाले और मैच में पटना को बढ़त दिला दी। लेकिन उसके बाद हमारे डिफेंडरों ने कई सुपर टैकल किये और मैच में वापसी की। लेकिन अंत में सुरेंदर नाडा ने थोड़ी जल्दबाजी की जिसके कारण मैच हमारे हाथ से निकल गया, लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना होगा कि उन्होंने मैच में हाई 5 हासिल किया था।' रेडिंग विभाग में ज्यादा ध्यान दे रहा हूँ, डिफेन्स में सभी ने अच्छा खेल दिखाया: राकेश कुमारराकेश कुमार ने अगले मुकाबले की तैयारियों को लेकर आगे कहा कि, 'देखिये मैं फ़िलहाल टीम के रेडिंग विभाग में कार्य कर रहा हूँ। क्योंकि पिछले मुकाबले में विकास कंडोला ने भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन यह पहला ही मुकाबला था और आगे वह दमदार वापसी करेंगे। बात अगर डिफेन्स की करें, तो मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हूँ। क्योंकि पहले मैच में सभी डिफेंडर ने अच्छा खेल दिखाया था। इसलिए मैं अभी अपनी टीम के स्टार रेडर विकास कंडोला और मीतु शर्मा के खेल पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूँ।' हरियाणा स्टीलर्स का अगला मुकाबला 25 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होगा। जयपुर को भी अपने पहले मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स के खिलाफ हार मिली थी। Haryana Steelers@HaryanaSteelersहारें हैं पर टूटे नहीं हैं, छोरे कती ज़ोर लगा के खेले हैं।A cracker of a game, but the fight is still on. #DhummaThaaDenge🔥 #VivoProKabaddi #SuperHitPanga #HSvPAT10:56 AM · Dec 23, 2021363हारें हैं पर टूटे नहीं हैं, छोरे कती ज़ोर लगा के खेले हैं।A cracker of a game, but the fight is still on. #DhummaThaaDenge🔥 #VivoProKabaddi #SuperHitPanga #HSvPAT https://t.co/eRizPx1Jh1