Bengaluru Bulls vs UP Yoddhas: Pro Kabaddi League 2024 के 131वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स का सामना यूपी योद्धाज से होने वाला है। परदीप नरवाल की बुल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, तो यूपी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या योद्धाज आखिरी लीग मैच में अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम देते हुए बेंच स्ट्रेंथ को खेलने का मौका देगी या नहीं। टीम के कोच जसवीर सिंह ने इसका जवाब दिया है। View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धाज के कोच जसवीर सिंह ने हाल ही में Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे आखिरी लीग मैच की तैयारी और मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो हालात देखेंगे और उसी हिसाब से प्लेइंग 7 का फैसला लेंगे। जसवीर सिंह ने कहा, "हमें अभी 3-4 दिन का ब्रेक मिल गया है और खिलाड़ियों को रिकवरी का काफी अच्छा मौका मिल गया है। ज्यादा रेस्ट भी कई बार भारी पड़ सकता है। मैट से ज्यादा दूर खिलाड़ियों को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अभी उनके पास मोमेंटम है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं।"आपको बता दें कि दबंग दिल्ली केसी या हरियाणा स्टीलर्स Pro Kabaddi League सीजन 11 में अपना आखिरी लीग मैच हारती, तो यूपी योद्धाज के पास सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका होता। अब उनसे हाथ से यह मौका चला गया है और वो अपना आखिरी लीग मैच जीत भी जाते हैं तो भी तीसरे स्थान पर ही फिनिश कर पाएंगे। यूपी योद्धाज ने Pro Kabaddi League 2024 में तीन मैच टाई खेले और अगर इनमें वो जीत के लिए जाते तो शायद इस समय उनकी स्थिति काफी अलग हो सकती थी। हालांकि, कोच का मानना एकदम अलग है और उनके मुताबिक कई बार हालात ऐसे होते हैं कि टाई के लिए खेलना सही फैसला रहता है। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि हमने एक्सट्रा एफर्ट नहीं किया। कोई भी टीम ढीला खेल ही नहीं सकती है और पूरी जान लगानी होती है। हालांकि, कई बार हालात ऐसे होते हैं कि टाई पर खेलना ही सही फैसला रहता है। कोई भी टीम मैच हारना नहीं चाहती है, क्योंकि सभी को पता है कि लास्ट में पॉइंट्स के मायने काफी अहम होते हैं और हर कोई इसका ख्याल रखकर चलती है। हमारे कुछ मैच करीब गए थे और लक हमारे साथ नहीं था, ऐसा हो जाता है।" View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 2024 में कौन रहा है यूपी योद्धाज का बेस्ट रेडर और डिफेंडर?यूपी योद्धाज ने Pro Kabaddi League के इस सीजन के लीग स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 21 में से 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वो सिर्फ 6 मैच हारे हैं और पिछले 8 मैचों से उन्हें एक भी हार नहीं मिली है। इस बीच उनके लिए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स भवानी राजपूत ने हासिल किए हैं। उन्होंने 20 मैचों में 135 रेड पॉइंट हासिल किए। इसके अलावा टीम के बेस्ट डिफेंडर कप्तान सुमित सांगवान हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 65 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। View this post on Instagram Instagram Post