PKL 2024 में वापसी करने के बाद परदीप नरवाल ने तोड़ी चुप्पी, बेंगलुरु बुल्स को मिली करारी हार का कारण भी बताया 

PKL 2024
बेंगलुरु बुल्स की हार को लेकर परदीप नरवाल ने क्या कहा? (Photo: PKL 2024)

Pardeep Narwal Breaks Silence: बेंगलुरु बुल्स के कप्तान परदीप नरवाल ने PKL 2024 के 58वें मैच के जरिए एक बार फिर मैट पर वापसी की और वो दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए। परदीप ने कोशिश तो पूरी की, लेकिन वो अपनी टीम को जरूरी जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। अब डुबकी किंग ने अपनी वापसी और बुल्स की हार को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

Ad

परदीप नरवाल चोटिल होने की वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उनके लंबे समय के लिए बाहर होने की खबर आने लगी थी, लेकिन बेंगलुरु बुल्स के कप्तान ने अफवाहों को गलत साबित किया और दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ वो खेलते हुए दिखाई दिए। इस मैच में परदीप ने 12 रेड की, जिसमें उन्होंने एक सुपर रेड भी लगाई और कुल मिलाकर 5 अंक हासिल किए।

Ad

हालांकि, यह प्रदर्शन काफी नहीं था क्योंकि अंत में दबंग दिल्ली केसी ने बेंगलुरु बुल्स को 35-25 से करारी शिकस्त दी। यह बुल्स की 8वीं हार है और उनके लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है। परदीप के मुताबिक टीम एकजुटता के साथ नहीं खेल पा रही है और इसी वजह से उनका प्रदर्शन खराब चल रहा है। PKL 2024 में मैट पर वापसी और टीम की हार को लेकर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

"मेरी नस खिंची हुई थी, लेकिन अब थोड़ा आराम है और इसी वजह से मैं एक बार फिर मैट पर उतरा। दबंग दिल्ली के खिलाफ मेरी जरूरत थी। उम्मीद थी हम अच्छा करेंगे, लेकिन हमारा प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा। टीम एकजुट होकर खेलेगी तो ही फायदा है, सिर्फ एक खिलाड़ी के अच्छा करने से कुछ नहीं होगा। नितिन रावल ने काफी अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन बतौर टीम हम क्लिक नहीं कर रहे हैं। हमने अच्छी रणनीति बनाई थी, लेकिन नितिन को सौरभ नांदल का समर्थन नहीं मिला।"

PKL 2024 में बेंगलुरु बुल्स को करनी होगी धमाकेदार वापसी

बेंगलुरु बुल्स के लिए PKL 2024 बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है और उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने 10 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और 8 मैचों में उन्हें हार मिली है। 13 अंकों के साथ वो 11वें स्थान पर हैं। एक तरफ उन्हें लगातार हार मिल रही है, तो दूसरी तरफ खिलाड़ियों की फिटनेस भी उनके लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है।

छठे सीजन की चैंपियन अभी भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है, लेकिन आगे की राह उनके लिए काफी ज्यादा मुश्किल जरूर हो चुकी है। बेंगलुरु बुल्स को PKL 2024 में अपनी उम्मीदें जीवित रखनी है तो उनके लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। 18, 19 और 21 नवंबर को उन्हें तीन अहम मैच खेलने हैं। इन तीन मैचों को जीतकर वो लय हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications