Dabang Delhi KC vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2024) के 58वें मैच में दबंग दिल्ली केसी ने बेंगलुरु बुल्स को 35-25 से हराया। यह दिल्ली की 11 मैचों के बाद 5वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गए हैं। बेंगलुरु बुल्स की यह आठवीं हार है और 13 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं। परदीप नरवाल इस मैच के दूसरे हाफ में बुरी तरह फ्लॉप हुए। View this post on Instagram Instagram Postपहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली केसी ने 18-13 से बढ़त बनाई। आशु मलिक ने पहली दो रेड में तीन पॉइंट्स हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स का खाता जय भगवान ने मल्टी पॉइंट रेड के जरिए खोला। परदीप नरवाल ने तीसरी रेड में अपना पहला रेड पॉइंट हासिल किया और 5वीं रेड में वो पहली बार आउट हुए। नितिन रावल ने एक बार आशु मलिक को सुपर टैकल किया, लेकिन 16वें मिनट में आखिरकार दिल्ली ने बुल्स को पहली बार लोना दिया। परदीप नरवाल ने रिवाइव होने के बाद जबरदस्त सुपर रेड लगाई और दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। हालांकि, 20वें मिनट में वो सुपर टैकल हो गए और दिल्ली अपनी बढ़त में इजाफा करने में कामयाब हुई।Pro Kabaddi League 2024 के दूसरे हाफ में परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप हुएदूसरे हाफ में दोनों टीमों के डिफेंस का दबदबा देखने को मिला। परदीप नरवाल रिवाइव हुए थे, लेकिन वो भी पहली ही रेड में टैकल हो गए। दिल्ली ने जरूर अपनी लीड को बरकरार रखा। बुल्स के उपकप्तान नितिन रावल ने हाई 5 पूरा किया। अक्षित ने आखिकार दिल्ली के डिफेंस को तोड़ा और दूसरे हाफ में रेडिंग का पहला पॉइंट हासिल किया। आशु मलिक ने भी नितिन रावल को आउट किया और दबंग दिल्ली को राहत दी। 30 मिनट के बाद भी दिल्ली ने मैच में बढ़त बनाए रखी। View this post on Instagram Instagram Postआशु मलिक ने जबरदस्त सुुपर रेड लगाते हुए दिल्ली की लीड में इजाफा किया और इसके बाद दिल्ली के डिफेंस ने परदीप को शानदार तरीके से टैकल किया। बुल्स ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन दबंग दिल्ली ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा। मैच के आखिरी मिनट में दबंग दिल्ली केसी ने दूसरी बार बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट किया और इसके साथ ही उन्होंने मैच में पूरी तरह से कंट्रोल हासिल कर लिया। Pro Kabaddi League 2024 के इस मैच के दूसरे हाफ में डुबकी किंग का खाता भी नहीं खुला।अंत में दबंग दिल्ली केसी ने Pro Kabaddi League 2024 के इस मैच को जीत लिया। दिल्ली के लिए आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में योगेश ने हाई 5 लगाया। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 5 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में नितिन रावल ने 7 टैकल पॉइंट्स लिए।