Pardeep Narwal All Time PKL 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सबसे बड़े स्टार में से एक परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) 18 अक्टूबर को एक बार फिर मैट पर नज़र आएंगे। वो इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करने वाले हैं और उनके ऊपर टीम को खिताबी जीत दिलाने का दबाव होने वाला है। परदीप सीजन 2 से लगातार इस लीग का हिस्सा हैं और तीन बार खिताब भी जीत चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postचैंपियन बनने के अलावा डुबकी किंग के नाम Pro Kabaddi League में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी हैं। परदीप नरवाल ने हाल ही में Sportskeeda को इंटरव्यू दिया था और इस दौरान उन्होंने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग 7 का चयन किया, जिसमें उन्होंने तीन रेडर्स और 4 डिफेंडर्स को चुना। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी को कप्तान भी बनाया है।परदीप ने ऑलटाइम प्लेइंग 7 में बतौर रेडर अनूप कुमार, मनिंदर सिंह और अपने आप को चुना है। कॉर्नर पर उन्होंने मोहम्मदरेज़ा शादलू और रविंदर पहल को रखा है और कवर के तौर पर मनजीत छिल्लर और सुनील कुमार उनकी टीम में शामिल हैं। कैप्टन कूल अनूप कुमार डुबकी किंग की टीम के कप्तान हैं।अनूप कुमार को लेकर परदीप ने कहा कि वो बहुत समझदारी से खेलते हैं, बोनस लेना उन्हें आता है और इसके अलावा वो टीम को भी शानदार तरीके से चलाते हैं। मनिंंदर सिंह को उन्होंने पावरफुल रेडर बताया। शादलू की तारीफ करते हुए परदीप ने कहा कि वो सबसे बढ़िया एंकल होल्ड करते हैं और चेन टैकल में भी उन्हें महारथ हासिल है।परदीप नरवाल द्वारा चुनी गई ऑलटाइम प्लेइंग 7 इस प्रकार है:मोहम्मदरेज़ा शादलू, मनिंदर सिंह, सुनील कुमार, मनजीत छिल्लर, परदीप नरवाल, अनूप कुमार (कप्तान) और रविंदर पहल।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कप्तानी करेंगे परदीप नरवालपरदीप नरवाल Pro Kabaddi League सीजन 11 में नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो अपनी पहली टीम (बेंगलुरु बुल्स) में वापस आ गए हैं और इसके साथ ही कोच रणधीर सेहरावत ने उन्हें कप्तान भी बनाया है। एक तरफ जहां कोच को विश्वास है कि परदीप इस सीजन 190-200 पॉइंट्स लेकर आएंगे, तो दूसरी तरफ उन्होंने भी दावा किया कि वो इस सीजन अपना बेस्ट देंगे और इसके साथ ही अपनी गलतियों से भी सबक लेंगे।बेंगलुरु बुल्स में परदीप नरवाल के अलावा लीडरशिप रोल में सौरभ नांदल और नितिन रावल होने वाले हैं, जोकि टीम के उपकप्तान हैं। डुबकी किंग ने तो साफ कर दिया कि उनके ऊपर कप्तानी का दबाव नहीं होने वाला है, लेकिन देखना होगा कि Pro Kabaddi League के आगामी सीजन में वो किस तरह तमाम चुनौतियों से पार पाते हैं। View this post on Instagram Instagram Post