Bengaluru Bulls captain Pardeep Narwal Back in Playing 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 58वें मुकाबले से पहले फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) की प्लेइंग 7 में वापसी हो गई है। हालांकि, दबंग दिल्ली केसी के कप्तान नवीन कुमार का रिटर्न अभी भी नहीं हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल पिछले कुछ समय से इंजरी से परेशान चल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मैच को मिस करना पड़ा था। इस बीच यह रिपोर्ट सामने आ रही थी कि परदीप 5-6 हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं, लेकिन कोच ने साफ तौर पर इससे इंकार कर दिया था। अब डुबकी किंग की प्लेइंग 7 में वापसी हो गई है और उनके आने से बुल्स को काफी ज्यादा मजबूती मिली है। बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ खेले जाने वाले Pro Kabaddi League 2024 के 58वें मैच के लिए प्लेइंग 7 में चार बड़े बदलाव किए हैं। उपकप्तान सौरभ नांदल, अक्षित, जय भगवान और लकी कुमार को प्लेइंग 7 से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह परदीप नरवाल, अरुलनंथाबाबू, जय भगवान और सनी सेहरावत को मौका मिला है। दबंग दिल्ली केसी की प्लेइंग 7 की बात की जाए, तो उन्होंने भी एक बदलाव किया है। आशीष नरवाल की जगह मोहित को मौका मिला है। बतौर सब्स्टीट्यूट खेलते हुए मोहित ने पुनेरी पलटन के खिलाफ 6 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। आशु मलिक इस मैच में भी मोहित से पूरे समर्थन की उम्मीद करेंगे। दबंग दिल्ली केसी vs बेंगलुरु बुल्स की Pro Kabaddi League 2024 के 58वें मैच के लिए प्लेइंग 7दबंग दिल्ली केसीआशु मलिक (कप्तान), योगेश दहिया, मोहित, विनय, आशीष मलिक, गौरव छिल्लर और संदीप। बेंगलुरु बुल्सपरदीप नरवाल (कप्तान), नितिन रावल, अरुलनंथाबाबू, सनी सेहरावत, जय भगवान, अजिंक्य पवार और प्रतीक। View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली केसी ने Pro Kabaddi League 2024 में 10 में से 4 मैच जीते हैं और 5 मैचों में उन्हें हार मिली है। पिछला मैच उन्होंने टाई खेला और उनके इस समय 27 अंक हैं। बेंगलुरु बुल्स ने 9 में से 2 मैच ही जीते हैं और 7 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। वो 13 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं।