Patna Pirates Defeats Dabang Delhi PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabddi League) के 11वें सीजन के 27वें मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को 44-30 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स ने इस मैच में हर एक डिपार्टमेंट में दबंग दिल्ली को पीछे कर दिया। पटना के लिए देवांक और अयान दोनों ने 12-12 प्वॉइंट लिए। इसके अलावा डिफेंस में शुभम शिंदे और अंकित ने 3-3 प्वॉइंट लिए। जबकि दबंग दिल्ली की तरफ से आशु मलिक और विनय ने 10-10 प्वॉइंट लिए। टीम का डिफेंस इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहा।नवीन कुमार की गैरमौजूदगी का दबंग दिल्ली पर पड़ा असरपटना पाइरेट्स की शुरुआत काफी शानदार रही। उन्होंने पहले 10 मिनट के अंदर ही दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर दिया। नवीन कुमार इंजरी की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल पाए और इसका असर दबंग दिल्ली पर देखने को मिला। आशु मलिक को दूसरे रेडर्स का साथ नहीं मिल पा रहा था। जबकि पटना पाइरेट्स की तरफ से देवांक और अयान शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि दिल्ली के लिए विनय ने सुपर रेड जरूर लगाया लेकिन टीम इसके बावजूद पीछे रही। पहले हाफ में पटना पाइरेट्स की टीम 21-13 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी पटना पाइरेट्स की टीम ने अपना शानदार खेल जारी रखा। पटना पाइरेट्स का डिफेंस भी अच्छा खेल दिखा रहा था। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक अकेले पड़ जा रहे थे। नवीन कुमार की भरपाई कर पाना दबंग दिल्ली के लिए आसान नहीं था और उनकी कमी साफतौर पर इस मैच में देखने को मिली।देवांक और अयान ने पटना पाइरेट्स को दिलाई एकतरफा जीत30वें मिनट में जाकर दबंग दिल्ली ने आखिरकार पटना पाइरेट्स को ऑल आउट दे ही दिया और यहां से उनकी वापसी की उम्मीद जग गई। हालांकि इसके बाद देवांक ने सुपर रेड करके एक बार फिर पटना पाइरेट्स की बढ़त को और मजबूत कर दिया। इसके बाद जब मैच में पांच मिनट का समय बचा तब दबंग दिल्ली एक बार फिर से ऑल आउट हो गई और यहीं पर पटना पाइरेट्स की जीत भी सुनिश्चित हो गई। इसके बाद दबंग दिल्ली बिल्कुल भी वापसी नहीं कर पाई।