Patna Pirates Retained and Released Players List: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। PKL 2024 के लिए उन्होंने अपने ज्यादातर मुख्य खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।सचिन तंवर, मंजीत दहिया, नीरज कुमार, कृष्ण कुमार ढुल समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। इसके अलावा पटना ने 6 ही प्लेयर्स को रिटेन किया है। इसमें 3 न्यू यंग प्लेयर्स, दो एलीट प्लेयर्स और एक यंग प्लेयर शामिल है। पटना ने युवा रेडर्स को जरूर रिटेन किया है, लेकिन अपने मुख्य रेडर्स को बाहर करते हुए चौंका दिया है। आइए नज़र डालते हैं पटना ने किस खिलाड़ी को रिटेन और रिलीज किया है। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट:-) Existing New Young Playersकुनाल मेहता, एम सुधाकर और अबिनंद मलिक।-) Elite Retained Playersअंकित और संदीप कुमार।-) Retained Young Playersमनीष। View this post on Instagram Instagram Postपटना पाइरेट्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है?सचिन तंवर, राकेश नरवाल, नीरज कुमार, मंजीत दहिया, कृष्णा ढुल, रंजीत नायक, अनुज कुमार, महेंद्र चौधरी, सजिन चंद्रशेखर, नवीन शर्मा, रोहित, संजय, ज़ेंग वे चेन, टी युवराज, डेनियल ओधिएम्बो और दीपक कुमार।PKL की सबसे सफल टीमों की बात की जाएगी तो निश्चित तौर पर पटना पाइरेट्स का नाम उसमें जरूर आएगा। वो तीन बार यह ट्रॉफी जीत चुके हैं और इसके अलावा सीजन 8 में भी फाइनल खेल चुके हैं। Pro Kabaddi League के पिछले सीजन की बात की जाए, तो पाइरेट्स ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।हालांकि, सेमीफाइनल में टीम को पुनेरी पलटन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वो चौथी बार चैंपियन बनने से चूक गए थे। इसी वजह से पटना द्वारा ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने का फैसला समझ में नहीं आया। देखना होगा कि 15 और 16 अगस्त को होने वाले ऑक्शन में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं और किन खिलाड़ियों पर उनकी नज़र होती है। उन्हें अभी भी अच्छे रेडर्स और कॉर्नर की तलाश है।