Patna Pirates vs U Mumba PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 37वां मुकाबला तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और दूसरे सीजन का टाइटल जीतने वाली यू-मुम्बा के बीच खेला जा रहा है। पटना पाइरेट्स की टीम में एक बदलाव हुआ है। एम सुधाकर इस मैच में स्टार्टिंग सेवन में खेल रहे हैं। संदीप को प्लेइंग सेवन से ड्रॉप किया गया है। जबकि यू-मुम्बा की प्लेइंग इलेवन सेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले मुकाबले में जो टीम खेली थी, वही टीम इस मैच में भी खेल रही है। एम सुधाकर के ऊपर काफी निगाहें रहेंगी कि वो कैसा प्रदर्शन इस मैच में करते हैं।Pro Kabaddi League के 37वें मैच के लिए पटना पाइरेट्स और यू-मुम्बा की स्टार्टिंग सेवनपटना पाइरेट्स की स्टार्टिंग सेवनदेवांक, अयान, एम सुधाकर, अंकित, दीपक, अरकाम शेख और शुभम शिंदे (कप्तान)।यू-मुम्बा की स्टार्टिंग सेवनआमिरमोहम्मद जफरदानेश, मंजीत, अजीत चौहान, प्रवेश भैंसवाल, सुनील कुमार (कप्तान), रिंकू और सोमबीरपटना पाइरेट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और लगातार दो मैच जीत लिए हैं। आज का मैच जीतकर पटना की टीम हैट्रिक लगाना चाहेगी। अंक तालिका में इस वक्त पटना पाइरेट्स 8वें पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ यू-मुम्बा की अगर बात करें तो उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में दबंग दिल्ली को हराया था और इससे उनका कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया होगा। टीम ने अभी तक 6 में से 3 मैच जीते हैं, 2 हारे हैं और एक मुकाबला टाई रहा है। अंक तालिका में इस वक्त यू-मुम्बा की टीम पांचवें पायदान पर है।यू-मुम्बा का पलड़ा पटना पाइरेट्स के खिलाफ रहा है भारीयू-मुम्बा और पटना पाइरेट्स के बीच अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो यू-मुम्बा का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक आपस में कुल मिलाकर 20 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 मैच पटना की टीम ने जीते हैं और यू-मुम्बा को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच टाई रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन सी टीम जीत हासिल करती है।