Devank Dalal Exclusive: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) ने युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने के लिए जबरदस्त मंच दिया है और कई खिलाड़ी इसका इस्तेमाल शानदार तरीके से कर भी रहे हैं। हाल ही में पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक दलाल ने भी अपनी प्रतिभा इतने बड़े स्टेज पर दिखाई और ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताया।Pro Kabaddi League का 15वां मुकाबला हैदराबाद में पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। इस मैच में एक समय पटना की टीम काफी पिछड़ रही थी और ऐसा लग रहा था कि मैच में उनका वापसी करना काफी मुश्किल है। हालांकि, देवांक ने जबरदस्त रेडिंग करते हुए 25 रेड पॉइंट्स हासिल किए और पटना को 42-40 से रोमांचक जीत दिलाई।"मेरे दिमाग में बस यह था कि हमारा कोई रेडर नहीं चल रहा है, तो मुझे ही चलना होगा। टीम को जीत दिलानी है तो मुझे दीवार बनकर खड़ा होना होगा। कोच ने हाफ टाइम पर कहा था कि डिफेंस को थोड़ा संयम दिखाना होगा और आसानी से पॉइंट्स नहीं देने हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि मुझे ज्यादा से ज्यादा रेड करनी हैं। टीम अगर भरोसा दिखाती है, तो इससे आत्मविश्वास में काफी ज्यादा इजाफा होता है। कोच ने हमें जमकर अभ्यास कराया है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें अच्छा करके दिखाना है। मैं रेड में पॉइंट्स लाऊं या नहीं, बस हमारी टीम जीतनी चाहिए। टीम में दूसरे रेडर्स भी हैं और आने वाले मैचों में वो भी चलेंगे। तमिल थलाइवाज के खिलाफ मेरा दिन था, तो मैंने काफी अच्छा किया। दूसरे रेडर्स अच्छा करेंगे, तो निश्चित तौर पर मुझे कम रेड करने का मौका मिलेगा। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League में अर्जुन देशवाल और राहुल चौधरी से काफी कुछ सीखने को मिला - देवांकपटना पाइरेट्स से पहले देवांक Pro Kabaddi League में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए भी खेल चुके हैं। वो उनके साथ सीजन 9 और 10 में थे, जहां टीम का हिस्सा अर्जुन देशवाल एवं राहुल चौधरी जैसे बड़े रेडर्स भी थे। देवांक ने बताया कि इतने बड़े रेडर्स से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और उन्होंने उनका हौसला भी बढ़ाया। देवांक ने कहा,"मुझे अर्जुन देशवाल और राहुल चौधरी से काफी कुछ सीखने को मिला। वो मेरे सीनियर थे और उनके साथ मैंने काफी प्रैक्टिस की। उन्होंने हमेशा प्रोत्साहित किया कि अभ्यास करते रहना, अच्छा ही होगा। अपने समय का इंतजार करो। मैंने अपने वक्त का इंतजार किया और जो मौका मिला उसमें अपना काम किया। अर्जुन देशवाल जिस तरह बोनस करते हैं, वो मैंने उनसे सीखने की काफी कोशिश की और मैं इसके ऊपर काम कर रहा हूं।" View this post on Instagram Instagram Postभले ही Pro Kabaddi League में दो सीजन देवांक जयपुर टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बीच उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। देवांक ने Pro Kabaddi League में जयपुर के लिए सिर्फ 6 मैच खेले थे। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने मौके का इंतजार किया। देवांक ने साफ किया कि जब उन्हें मौका मिलेगा तभी वो कुछ करके दिखा सकते हैं।"भगवान ने हमारा टाइम भी लिखा है, कभी न कभी मौका जरूर मिलेगा। हमारा काम है अभ्यास करना और टीम जब मौके मिले तो हमें अच्छा करके दिखाना होगा। पटना में मुझे मौका मिल रहा है और मैं कुछ करके दिखाऊंगा तभी टीम को मेरे ऊपर विश्वास रहेगा।