PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 9 में यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ ही टीम बाहर हो गई थी। अब PKL 10 के ऑक्शन में कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं, जिसमें दुनिया भर के 500 से भी अधिक कबड्डी प्लेयर्स पर सभी 12 टीमों की नज़र रहेगी।योद्धाज निरंतर प्ले-ऑफ में जगह बनाती आई है, लेकिन अभी तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है। टीम को एक अच्छे कॉम्बिनेशन की जरूरत है जो उन्हें जल्द होने वाले ऑक्शन में मिल सकता है। इसी वजह से इस आर्टिकल में हम उन दो प्लेयर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें यूपी योद्धाज को रिटेन करना चाहिए और दो जिन्हें उन्हें रिलीज कर देना चाहिए।#)PKL 10 के लिए यूपी योद्धाज को परदीप नरवाल को रिटेन करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल PKL इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं और और पिछले साल उन्होंने यूपी योद्धाज की कप्तानी की थी। उन्होंने कप्तान के तौर पर सीजन 9 में टीम को एलिमिनेटर राउंड तक पहुंचाया और एक रेडर के तौर पर 220 रेड पॉइंट्स भी बटोरे थे। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपने साथ जोड़ने के मौके को कोई नहीं छोड़ना चाहेगा। वहीं उनका कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में अनुभव भी टीम को इस बार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।#) Pro Kabaddi League के 10वें सीजन के लिए सुरेंदर गिल को रिलीज कर देना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postसुरेंदर गिल ने साल 2019 में हुए PKL 7 में अपना डेब्यू किया था और अपने डेब्यू सीजन से ही यूपी योद्धाज के साथ बने हुए हैं। आखिरी सीजन की बात करें तो टीम के टॉप रेडर्स में से एक होते हुए गिल 14 मैच खेले और केवल 145 पॉइंट बटोर पाए थे। हालांकि पिछले सीजन में वो चोटिल भी रहे थे। इसके अलावा यूपी ने उन्हें परदीप और सुमित के साथ A कैटेगरी में रखा है। इसी वजह से यूपी की टीम सुरेंदर गिल को रिलीज करने का फैसला ले सकती है और कोशिश कर सकती है कि ऑक्शन के जरिए वो एक बार फिर उन्हें अपनी टीम में शामिल करें।#) PKL 10 के लिए सुमित को रिटेन करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postसुमित ने साल 2019 में सीजन 7 में अपना PKL डेब्यू किया था और उन्होंने कॉर्नर डिफेंडर के तौर पर सीजन 8 में यूपी योद्धाज को जॉइन किया था। वो आमतौर पर लेफ्ट कॉर्नर पोजिशन पर खेलते हैं और पिछले सीजन में उन्होंने 21 मैचों में कुल 54 टैकल पॉइंट्स बटोरते हुए एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की थी। जिस तरह का प्रदर्शन सुमित कर रहे हैं उसे देखते हुए यूपी योद्धाज को एक बार फिर उनके ऊपर विश्वास जताते हुए रिटेन करना चाहिए।#)नितेश कुमार: रिलीज कर देना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postनितेश कुमार ने 2017 में अपना PKL डेब्यू किया, लेकिन उससे अगले साल उन्होंने कबड्डी जगत में तहलका मचा दिया था। वो 2018 में लीग के किसी एक सीजन में 100 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले सबसे पहले खिलाड़ी बने थे। इस बीच उन्हें टीम की कप्तानी भी मिली और उन्होंने काफी प्रभावित किया। हालांकि पिछला सीजन उनके लिए बिल्कुल यादगार नहीं रहा था और इसी वजह से बीच सीजन उन्होंने कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसी वजह से यूपी की टीम उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती है।