PKL 10 में दिग्गज का ऐतिहासिक कारनामा और पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, Pawan Sehrawat ने किया निराश और टीम प्ले-ऑफ से बाहर

PKL 10
PKL 10 में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 10: बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी (PKL 10) में हैदराबाद लेग के पहले मैच में घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस को 42-26 से करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु बुल्स इस जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस अभी भी आखिरी स्थान पर हैं और उनकी प्ले-ऑफ की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं।

Ad
Ad

बेंगलुरु बुल्स के लिए PKL 10 के इस मैच में रेडिंग में अक्षित ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सुरजीत ने हाई 5 लगाते हुए 7 टैकल पॉइंट्स लिए। वो PKL इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। तेलुगु टाइटंस के लिए पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में मोहित ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।

PKL 10 में Bengaluru Bulls की धमाकेदार जीत

तेलुगु टाइटंस ने पहले हाफ के बाद 12-9 से बढ़त बनाई। दोनों टीमों के रेडर्स की तरफ से ज्यादा एग्रेसिव खेल देखने को नहीं मिला और डिफेंडर्स ने ही पहले 20 मिनट में अपना दबदबा बनाए रखा। दोनों टीमों ने डू ऑर डाई रेड पर खेलना सही समझा और मैच में कई बार बुल्स को तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने का मौका मिला। हालांकि, दो सुपर टैकल की बदौलत टाइटंस ने बढ़त मैच में बनाए रखी। पवन के अलावा टाइटंस के लिए रेडिंग में कोई रेडर पॉइंट लाने में कामयाब ही नहीं हुआ।

दूसरे हाफ की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स ने जबरदस्त तरीके से की और काफी जल्दी तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट की तरफ पुश कर दिया। विकास कंडोला ने अपनी रेड में तेलुगु के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें मैच में पहली बार लोना दिया और इसके साथ ही मैच में 3 पॉइंट्स की लीड भी बनाई। बेंगलुरु बुल्स ने अपने मोमेंटम को बरकरार रखा और एक बार फिर वो टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। ओमकार पाटिल ने जरूर दो बार अपनी टीम को बचाया, लेकिन आखिरकार बुल्स ने दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को लोना दिया। इसके बाद तेलुगु टाइटंस मैच में वापसी कर ही नहीं पाई और बुल्स के सुरजीत सिंह ने अपना हाई 5 भी पूरा कर लिया।

मैच के 37वें मिनट में तेलुगु टाइटंस तीसरी बार ऑल-आउट कर दिया। पवन सेहरावत ने एक मल्टी पॉइंट्स रेड तो की, लेकिन इसका मैच के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बुल्स के अक्षित ने सुपर रेड लगाते हुए टाइटंस के 4 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। टाइटंस ने मुश्किल से चौथी बार खुद को ऑल-आउट होने से बचाया। अंत में बेंगलुरु बुल्स ने आसानी के साथ इस मुकाबले को जीत लिया और तेलुगु टाइटंस PKL 10 के अहम मुकाबले से एक अंक भी हासिल नहीं कर पाए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications