PKL 10: 21 फरवरी को पंचुकला में प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन का आखिरी लीग मुकाबला खेला गया और इसके साथ ही ग्रुप स्टेज की समाप्ति हो गई है। हरियाणा स्टीलर्स ने अपने होम लेग में 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो मुकाबले जीतते हुए प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। पॉइंट्स टेबल में पुनेरी पलटन पहले स्थान पर रही और यह पहली बार हुआ, जब PKL इतिहास में उन्होंने टेबल को टॉप किया। तेलुगु टाइटंस लगातार तीसरे सीजन में सबसे निचले स्थान पर रहे हैं। PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स इस समय जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स पुनेरी पलटन के मोहम्मदरेज़ा शादलू के हैं। इस आर्टिकल में हम PKL 10 पॉइंट्स टेबल और टॉप रेडर्स एवं डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं। PKL 10 के लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की क्या स्थिति?1) पुनेरी पलटन: 22 मैचों में 96 अंक2) जयपुर पिंक पैंथर्स: 22 मैचों में 92 अंक3) दबंग दिल्ली केसी: 22 मैचों में 79 अंक4) गुजरात जायंट्स: 22 मैचों में 70 अंक5) हरियाणा स्टीलर्स: 22 मैचों में 70 अंक6) पटना पाइरेट्स: 22 मैचों में 69 अंक7) बंगाल वॉरियर्स: 22 मैचों में 55 अंक8) बेंगलुरु बुल्स: 22 मैचों में 53 अंक9) तमिल थलाइवाज: 22 मैचों में 51 अंक10) यू मुंबा: 22 मैचों में 45 अंक11) यूपी योद्धाज: 22 मैचों में 31 अंक12) तेलुगु टाइटंस: 22 मैचों में 21 अंकPKL 10 के टॉप 5 रेडर्स1) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 262 रेड पॉइंट्स2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 257 रेड पॉइंट्स3) पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 202 रेड पॉइंट्स4) मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) - 197 रेड पॉइंट्स5) नरेंदर कंडोला (तमिल थलाइवाज) - 196 रेड पॉइंट्सPKL 10 के टॉप 5 डिफेंडर्स1) मोहम्मदरेज़ा शादलू (पुनेरी पलटन) - 92 टैकल पॉइंट्स2) कृष्णा ढुल (पटना पाइरेट्स) - 73 टैकल पॉइंट्स3) योगेश (दबंग दिल्ली केसी) - 70 टैकल पॉइंट्स4) साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज) - 69 टैकल पॉइंट्स 5) अंकुश राठी (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 69 टैकल पॉइंट्स