PKL 10: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन के लिए टीमों की रिटेंशन लिस्ट का ऐलान हो गया है। इस बीच यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने भी आगामी सीजन के लिए 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) और नितेश कुमार (Nitesh Kumar) जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।आपको बता दें कि यूपी योद्धाज ने PKL 10 के लिए रेडर्स में परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, अनिल कुमार और महिपाल को रिटेन किया है। इसके अलावा डिफेंडर्स में नितेश कुमार, सुमित सांगवान और आशु सिंह को रिटेन करते हुए अपने कोर खिलाड़ियों पर विश्वास जताया है। आपको बता दें कि जिन 7 खिलाड़ियों को यूपी ने रिटेन किया है उनमें से 5 खिलाड़ी लगातार पिछले कुछ सीजन से उनकी प्लेइंग 7 का हिस्सा थे।परदीप नरवाल को पहली बार यूपी योद्धाज ने रिटेन किया है। इससे पहले 8वें सीजन में उन्होंने ऑक्शन में डुबकी किंग को खरीदा था और 9वें सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। हालांकि ऑक्शन में FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने परदीप नरवाल को एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया और वो पिछले सीजन टीम के सबसे सफल रेडर साबित हुए थे। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा संदीप नरवाल, जयदीप, नितिन तोमर और अबोज़ार मिघानी जैसे दिग्गज प्लेयर्स को यूपी योद्धाज ने रिलीज कर दिया है। साथ ही जेम्स कमवेती, के रतन, शुभम कुमार, रोहित तोमर, दुर्गेश कुमार, नेहल देसाई, नितिन पनवार, अमन, गुरदीप जैसे प्लेयर्स को टीम ने रिलीज कर दिया है।Pro Kabaddi League, PKL 9 में कैसा रहा था UP Yoddhas का प्रदर्शन?UP Yoddhas ने PKL के 5, 6,7,8 सीजन की तरह एक बार फिर 9वें सीजन में भी प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था। सीजन की शुरुआत में जरूर टीम के कप्तान नितेश कुमार थे, लेकिन बीच सीजन में टीम ने बदलाव किया और परदीप नरवाल को कप्तान बनाया गया। इसका अच्छा परिणाम भी देखने मिला था और टीम ने जबरदस्त लय हासिल करते हुए प्ले-ऑफ में जगह पक्की की। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि एलिमिनेटर मैच में यूपी योद्धाज को तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई-ब्रेकर में हार का सामना करना पड़ा और वो एक बार फिर टूर्नामेंट जीतने से चूक गए। इस बीच यूपी ने एक बार फिर अपने मुख्य खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और साथ ही ऑक्शन में उनकी नज़र टीम का संतुलन बनाने पर होगी। टीम के मुख्य तौर पर अच्छा तीसरा रेडर, साथ ही एक कवर और अपने मुख्य खिलाड़ियों के लिए बैकअप ढूंढना है।