PKL 10: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) में 7 लेग खत्म हो चुके हैं और 19 जनवरी से हैदराबाद लेग की शुरुआत होने वाली है, जिसमें तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) 4 मैच खेलने वाली हैं। इस बीच प्ले-ऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो चुकी है और सभी टीमों की कोशिश जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंतिम 6 के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की होगी।इस समय पॉइंट्स टेबल में गत विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स 58 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं और तेलुगु टाइटंस 10 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं। PKL 10 में टॉप रेडर की बात की जाएगी, तो जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल सबसे ऊपर हैं और डिफेंस में बंगाल वॉरियर्स के शुभम शिंदे के सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हैं।इस आर्टिकल में हम जयपुर पिंक पैंथर्स के होम लेग के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बात करने वाले हैं। PKL 10 का पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:1) जयपुर पिंक पैंथर्स - 14 मैचों के बाद 58 पॉइंट्स2) पुनेरी पलटन - 12 मैचों के बाद 52 पॉइंट्स3) दबंग दिल्ली केसी - 13 मैचों के बाद 44 पॉइंट्स4) गुजरात जायंट्स - 13 मैचों के बाद 44 पॉइंट्स5) हरियाणा स्टीलर्स - 13 मैचों के बाद 39 पॉइंट्स6) बंगाल वॉरियर्स - 13 मैचों के बाद 38 पॉइंट्स7) यू मुंबा - 12 मैचों के बाद 36 पॉइंट्स8) पटना पाइरेट्स - 13 मैचों के बाद 32 पॉइंट्स9) बेंगलुरु बुल्स - 13 मैचों के बाद 32 पॉइंट्स10) तमिल थलाइवाज - 13 मैचों के बाद 25 पॉइंट्स11) यूपी योद्धाज - 13 मैचोंं के बाद 22 पॉइंट्स12) तेलुगु टाइटंस - 12 मैचों के बाद 10 पॉइंट्सPKL 10 में कौन से 5 रेडर्स के हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स1) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 14 मैचों के बाद 157 रेड पॉइंट्स2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 13 मैचों के बाद 126 रेड पॉइंट्स3) मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) - 12 मैचों के बाद 120 रेड पॉइंट्स4) सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स) - 13 मैचों के बाद 108 रेड पॉइंट्स5) पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 12 मैचों के बाद 107 रेड पॉइंट्सPKL 10 में किन डिफेंडर्स के हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स1) शुभम शिंदे (बंगाल वॉरियर्स) - 13 मैचों के बाद 47 टैकल पॉइंट्स2) साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज) - 13 मैचों के बाद 46 टैकल पॉइंट्स3) मोहम्मदरेज़ा चियानेह शादलू (पुनेरी पलटन) - 12 मैचों के बाद 45 टैकल पॉइंट्स4) सागर राठी (तमिल थलाइवाज) - 12 मैचों के बाद 45 टैकल पॉइंट्स5) अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 14 मैचों के बाद 45 टैकल पॉइंट्स