PKL 10: 1 जनवरी 2024 को प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) में दो मुकाबले खेले गए। सबसे पहले पुनेरी पलटन ने एकतरफा मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 54-18 शिकस्त दी और फिर घरेलू टीम यूपी योद्धाज को पटना पाइरेट्स के खिलाफ 48-41 से हार का सामना करना पड़ा।इन मैचों में कुल मिलाकर दो रेडर्स ने सुपर 10 लगाए और चार डिफेंडर्स ने हाई 5 लगाए हैं। पुनेरी पलटन के लिए गौरव खत्री (6) एवं अबिनेश नादराजन (5), तेलुगु टाइटंस के लिए संदीप ढुल और पटना पाइरेट्स के लिए नीरज कुमार ने हाई 5 लगाया। सुपर 10 की बात की जाए तो यूपी योद्धाज के लिए परदीप नरवाल (21) और पटना पाइरेट्स के लिए सचिन तंवर (13) ने लगाए।अंक तालिका में पुनेरी पलटन टीम पहले स्थान पर आ गई है, पटना पाइरेट्स चौथे, यूपी योद्धाज 10वें और तेलुगु टाइटंस आखिरी स्थान पर हैं। PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स समय बंगाल वॉरियर् के मनिंदर सिंह के हैं और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स तमिल थलाइवाज के साहुल गुलिया के हैं। इस आर्टिकल में हम Pro Kabaddi 2023 में यूपी योद्धाज की हार के बाद अंक तालिका में सभी टीमों की स्थिति और टॉप रेडर्स-डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं।PKL 10 में कौन सी टीम किस स्थान पर है?1- पुनेरी पलटन: 8 मैचों के बाद 36 पॉइंट्स2- गुजरात जायंट्स: 9 मैचों के बाद 33 पॉइंट्स3- जयपुर पिंक पैंथर्स: 8 मैचों के बाद 28 पॉइंट्स4- पटना पाइरेट्स: 9 मैचों के बाद 27 पॉइंट्स5- यू मुंबा: 7 मैचों के बाद 26 पॉइंट्स6- हरियाणा स्टीलर्स: 8 मैचों में 26 पॉइंट्स7- दबंग दिल्ली केसी: 8 मैचों में 25 पॉइंट्स8- बेंगलुरु बुल्स: 10 मैचों के बाद 25 पॉइंट्स9- बंगाल वॉरियर्स: 9 मैचों के बाद 22 पॉइंट्स10- यूपी योद्धाज: 10 मैचों के बाद 21 पॉइंट्स11- तमिल थलाइवाज: 9 मैचों के बाद 13 पॉइंट्स12- तेलुगु टाइटंस: 9 मैचों के बाद 8 अंकPro Kabaddi 2023 में कौन हैं टॉप 5 रेडर्स?1- मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स): 89 रेड पॉइंट्स2- सुरेंदर गिल (यूपी योद्धाज): 86 रेड पॉइंट्स3- परदीप नरवाल (यूपी योद्धाज): 81 रेड पॉइंट्स4- सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स): 79 रेड पॉइंट्स5- भरत हूडा (बेंगलुरु बुल्स): 79 रेड पॉइंट्सPKL 10 के टॉप 5 डिफेंडर्स?1- साहिल गुलिया (तमिल थलाइवाज): 33 टैकल पॉइंट्स2- शुभम शिंदे (बंगाल वॉरियर्स): 31 टैकल पॉइंट्स3- सुमित सांगवान (यूपी योद्धाज): 31 टैकल पॉइंट्स4- कृष्णा ढुल (पटना पाइरेट्स): 30 टैकल पॉइंट्स5- मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह (पुनेरी पलटन): 29 टैकल पॉइंट्स