Bengal Warriors Full Squad PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ से चूकने के बाद बंगाल वॉरियर्स (बंगाल वॉरियर्स) एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार हैं। PKL 7 की चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने PKL 11 के लिए एक मजबूत टीम बना ली है। बंगाल की टीम दोनों विभागों में काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। उन्होंने ऑक्शन में काफी अच्छा काम किया और बढ़िया संतुलन दिखाई दे रहा है।बंगाल वॉरियर्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में किसे खरीदा?PKL 11 ऑक्शन में बंगाल वॉरियर्स ने अपने पूर्व कप्तान मनिंदर सिंह को सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा है। बता दें, बंगाल ने लगातार दूसरे सीजन मनिंदर सिंह पर फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल हैं। उन्हें 1.15 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। मनिंदर सिंह को साइन करने के अलावा, बंगाल वॉरियर्स ने दिग्गज डिफेंडर फज़ल अत्राचली को भी काफी सस्ते में खरीदा है। ईरानी डिफेंडर फज़ल अत्राचली को बंगाल की टीम ने 50 लाख की कीमत में खरीदा है। निश्चित तौर पर फज़ल Pro Kabaddi League के आगामी सीजन में टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postरेडिंग में बंगाल की टीम मनिंदर सिंह, नितिन कुमार, एस विश्वास जैसे खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर करने वाले हैं। इसके अलावा डिफेंस में कॉर्नर में फज़ल अत्राचली और नितेश कुमार की जोड़ी पर सभी की नज़र रहेगी। इन दोनों का तालमेल टीम का भविष्य तय कर सकता है। उनके अलावा कवर विभाग जरूर थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है, लेकिन टीम के पास युवा खिलाड़ी हैं, जिनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए बंगाल वॉरियर्स की टीम इस प्रकार है:रेडर: मनिंदर सिंह, चाई-मिंग चैंग, आकाश चावान, अर्जुन राठी, पी विनय राणे, विश्वास एस, नितिन कुमार, महारुद्र गर्जे और सुशील।डिफेंडर: फज़ल अत्राचली, नितेश कुमार, मयूर कदम, प्रवीण ठाकुर, सांभाजी वबाले, हेम राज, वैभव गर्जे, श्रेयस अंबरदंड, आदित्य शिंदे, दीपक शिंदे, मंजीत, यश मलिक और दीपक कुमार।ऑलराउंडर: सागर कुमार