PKL 2022 का 66वां मुकाबला यूपी योद्धाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच 41-41 से टाई रहा। दोनों टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक रहा और इसका फैसला आखिरी रेड में हुआ। यूपी योद्धाज ने लगातार दूसरा मैच टाई खेला है। बंगाल का पिछले तीन मैचों में दूसरा टाई है। परदीप नरवाल ने इस सीजन में अपने 100 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए।PKL 2022 में परदीप नरवाल ने रचा इतिहासपरदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया है और वो PKL में डुबकी के जरिए 100 से ज्यादा पॉइंट्स लाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में रोहित तोमर ने 16 और परदीप नरवाल ने 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में सुमित और शुभम ने दो-दो पॉइंट्स हासिल किए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में मनिंदर सिंह ने 18 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में गिरीश एर्नाक और शुभम शिंदे ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए।ProKabaddi@ProKabaddi𝘒𝘢𝘱𝘵𝘢𝘢𝘯 Narwal is at it again How has his Yoddha charge been?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BENvUP283𝘒𝘢𝘱𝘵𝘢𝘢𝘯 Narwal is at it again 😍How has his Yoddha charge been?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BENvUP https://t.co/5kUbaIuSmTपहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 25-15 की बढ़त हासिल की। यूपी योद्धाज ने मैच की शानदार शुरुआत की और पहली ही रेड में मनिंदर सिंह को टैकल किया। इसके बाद जेम्स कमवेती ने भी रेड पॉइंट हासिल करते हुए योद्धाज का रेडिंग में खाता खोला। यूपी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट कर दिया। परदीप नरवाल ने इसके बाद पहले सुपर रेड लगाते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया और फिर मल्टी पॉइंट्स रेड करते हुए दो डिफेंडर्स को आउट करके बंगाल को दूसरी बार ऑल-आउट के करीब पहुंचाया। शुभम शिंदे ने एक सुपर टैकल करके अपनी टीम को बचाया, लेकिन 13वें मिनट में दूसरी बार यूपी योद्धाज ने बंगाल को लोना दे दिया। मनिंदर सिंह ने मल्टी पॉइंट रेड करते हुए मोमेंटम बंगाल की तरफ किया और डिफेंस में टीम ने परदीप नरवाल को भी आउट किया। हालांकि बंगाल के पास यूपी योद्धाज को ऑल-आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन रोहित तोमर ने दो बार अपनी टीम को बचाया और साथ ही 4 पॉइंट्स भी हासिल किए।रोहित तोमर ने दूसरे हाफ की शुरुआत में तीन बार यूपी योद्धाज को ऑल-आउट से बचाया और साथ ही अपना सुपर 10 भी उन्होंने पूरा किया। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया, लेकिन टीम के डिफेंस ने काफी ज्यादा निराश किया। आखिराकार बंगाल ने 24वें मिनट में यूपी योद्धाज को ऑल-आउट कर दिया। बंगाल के डिफेंस ने परदीप नरवाल और यूपी के डिफेंस ने मनिंदर सिंह को आउट किया। परदीप ने शुरुआत जरूर अच्छी की, लेकिन गिरीश एर्नाक ने उन्हें लगातार आउट किया। बंगाल के लिए दीपक निवास हूडा ने डू और डाई रेड में सुपर रेड लगाते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया यूपी को दूसरी बार ऑल-आउट की तरफ धकेला। बंगाल ने 33वें मिनट में दूसरी बार यूपी योद्धाज को लोना देते हुए मैच में बढ़त हासिल की।ProKabaddi@ProKabaddiPardeep Narwal doing what he does best The Record-Breaker completes raid points in #vivoProKabaddi Season 9#FantasticPanga #BENvUP426Pardeep Narwal doing what he does best 👊The Record-Breaker completes 1️⃣0️⃣0️⃣ raid points in #vivoProKabaddi Season 9#FantasticPanga #BENvUP https://t.co/pPnViPKVYpयूपी योद्धाज की टीम जब तीन पॉइंट्स से पिछड़ रही थी तभी परदीप नरवाल ने सुपर रेड लगाते हुए बंगाल वॉरियर्स के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। इसके साथ ही डुबकी किंग ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया और स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। हालांकि इसके बाद मनिंदर सिंह ने सुपर रेड लगाते हुए यूपी योद्धाज के तीन डिफेंडर्स को आउट करके एक बार फिर अपनी टीम की लीड को तीन पॉइंट्स का किया। बंगाल के डिफेंस ने सही समय पर परदीप नरवाल को भी आउट किया और लगभग यूपी की उम्मीद को मैच में खत्म किया। रोहित तोमर ने अपनी टीम को दो अहम रेड पॉइंट्स दिलाए और फिर मैच की आखिरी रेड मनिंदर सिंह ने की जोकि डू और डाई रेड थी। इसमें वो आउट हो गए और इसी वजह से आखिरी रेड में यह जबरदस्त मुकाबला टाई हो गया।