PKL 2022 के 62वें मैच में गुजरात जांयट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 46-44 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। यह गुजरात जायंट्स की 11 मैचों के बाद 5वीं जीत है और वो अंक तालिका में 31 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। बेंगलुरु बुल्स की यह 11 मैचों के बाद चौथी हार है और अभी भी वो दूसरे स्थान पर हैं। PKL 2022 में बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ रोमांचक मैचइस मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में महेंदर सिंह-भरत ने दो-दो टैकल पॉइंट्स हासिल किए। गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में दिग्गज दीपक निवास हूडा के भांजे ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में रिंकू नरवाल ने चार टैकल पॉइंट्स लिए। पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 21-16 से बढ़त बनाई। शुरुआत में गुजरात जायंट्स के डिफेंस ने दबदबा दिखाते हुए बेंगलुरु बुल्स के रेडर्स को चलने नहीं दिया और इसी वजह से 10वें मिनट में उन्होंने पहली बार बुल्स को ऑल-आउट किया। इस ऑल-आउट में परतीक दहिया की मल्टी पॉइंट्स रेड शामिल हैं। बेंगलुरु बुल्स ने भरत को मैच में वापसी कराई और लगातार पॉइंट्स हासिल किए और इसी वजह से वो जायंट्स को लोना देने के करीब आए। हालांकि राकेश ने लगातार रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को बचाया। बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात जायंट्स को पहली बार लोना देते हुए अंतर को काफी ज्यादा कम किया। भरत ने अपने मोमेंटम को जारी रखते हुए एक और मल्टी पॉइंट्स रेड की। विकास ने भी भरत का अच्छा साथ दिया और काफी जल्दी बुल्स की टीम गुजरात को दूसरी बार ऑल-आउट करने के करीब आ गए। भरत ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। परतीक दहिया ने एक बार जायंट्स को ऑल-आउट से बचाया और साथ ही दो अहम पॉइंट्स भी लिए। 29वें मिनट में आखिरकार बुल्स ने दूसरी बार गुजरात को ऑल-आउट किया। ProKabaddi@ProKabaddiIt’s not over until it’s over and anything can happen in the next 20 minutes Halftime score - #BLR 15-21 #GG#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvGG @BengaluruBulls @GujaratGiants283It’s not over until it’s over and anything can happen in the next 20 minutes 👊 Halftime score - #BLR 15-21 #GG#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvGG @BengaluruBulls @GujaratGiantsपरतीक दहिया ने गुजरात को ज्यादा पिछड़ने नहीं दिया और इस बीच उन्होंने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। साथ ही उन्होंने डिफेंस में भरत को आउट करते हुए बुल्स को बड़ा झटका दिया। राकेश ने दो टच पॉइंट्स हासिल करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और बुल्स को दूसरी बार ऑल-आउट करने के करीब आए। हालांकि नीरज नरवाल ने सुपर रेड (बोनस + 2 टच) लगाते हुए बुल्स के ऊपर से लोना का खतरा टाला। परतीक ने बुल्स के दो डिफेंडर्स को आउट किया, लेकिन नीरज ने एक बार फिर अपनी टीम को बचाया। अंत में परतीक दहिया ने ही अपनी एक रेड में बुल्स के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें ऑल-आउट किया। अंत में यह मुकाबला रोमांचक हो गया और साथ ही गुजरात जायंट्स ने डिफेंस करते हुए दो टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी लीड में इजाफा किया। रेडिंग में भी महेंद्र गणेश राजपूत ने सौरभ नंदल को आउट किया। बुल्स ने काफी कोशिश की, लेकिन अंत में गुजरात जायंट्स ने दो पॉइंट से इस मैच को जीत लिया। बेंगलुरु बुल्स को मैच से सिर्फ एक अंक मिला। ProKabaddi@ProKabaddiWhen a GIANT took matters into his own hands 🖐️A Super 10 for Parteek Dhaiya tonight #vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvGG161When a GIANT took matters into his own hands 🖐️A Super 10 for Parteek Dhaiya tonight 🔥#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvGG https://t.co/11DaXiTC9s