PKL 2022 के 110वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 45-25 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गए हैं और बेंगलुरु बुल्स अभी भी तीसरे स्थान पर ही हैं। PKL 2022 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी का बहुत बड़ा कारनामाPKL 2022 में एक करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदे गए विकास कंडोला ने लीग में अपने 700 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो 9वें खिलाड़ी बने हैं। इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में लकी शर्मा ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। राहुल चौधरी ने मैच में सिर्फ एक रेड पॉइंट हासिल किया। बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए और टीम का डिफेंस बुरी तरह फ्लॉप रहा। ProKabaddi@ProKabaddiVikash 𝐊𝐚𝐧(dola) and does it in #FantasticPanga 🫶🏼The star raider completes 700 raid points in #vivoProKabaddi #BLRvJPP191Vikash 𝐊𝐚𝐧(dola) and does it in #FantasticPanga 🫶🏼The star raider completes 700 raid points in #vivoProKabaddi ✨#BLRvJPP https://t.co/oqbbwKoQ0bपहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 25-10 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत से ही जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी वजह से उन्होंने काफी जल्द ही बुल्स को ऑल-आउट कर दिया। बुल्स ने भरत को मैच में वापसी कराई और उन्होंने एक सुपर रेड लगाते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स के तीन डिफेंडर्स को आउट किया। हालांकि बुल्स की टीम इस मोमेंटम को बरकरार रख नहीं पाए। जयपुर ने एक बार फिर पलटवार किया और पहला हाफ खत्म होने से पहले दूसरी बार बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट कर दिया। छठे सीजन की चैंपियन टीम का डिफेंस पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप रहा। ProKabaddi@ProKabaddiWhat a #FantasticPanga it has been till nowAt halftime - #BLR 10: 25 #JPPThe second half promises to be even more exciting 🏽#vivoProKabaddi #BLRvJPP30What a #FantasticPanga it has been till now❗At halftime - #BLR 10: 25 #JPPThe second half promises to be even more exciting 👊🏽#vivoProKabaddi #BLRvJPPदूसरे हाफ की शुरुआत जयपुर पिंक पैंथर्स ने अच्छे तरीके से की और वो तीसरी बार बुल्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे। हालांकि विकास कंडोला ने पहले साहुल कुमार को रेड करते हुए आउट किया और फिर टीम के डिफेंस ने वी अजीत कुमार को आउट किया। भरत इस बीच रिवाइव हुए और उन्होंने सुनील कुमार को आउट किया। अर्जुन देशवाल ने अपना सुपर 10 भी पूरा कर लिया। भरत ने लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए जयपुर को ऑल-आउट की तरफ धकेला। जयपुर के जब तीन डिफेंडर्स रह गए थे तभी लकी शर्मा ने भरत को सुपर टैकल कर दिया। इसके बाद रेजा ने विकास कंडोला और नीरज नरवाल को टैकल किया, दूसरी तरफ रेड करते हुए अर्जुन ने भरत को आउट करते हुए अपनी टीम की लीड में काफी ज्यादा इजाफा कर दिया। जयपुर ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा। मैच के आखिरी मिनट में जयपुर के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन लकी शर्मा ने दो सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। बेंगलुरु बुल्स को मैच से एक अंक भी नहीं मिला।