PKL 2022 के 57वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली केसी को 45-40 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। इस जीत के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है और दबंग दिल्ली केसी इस समय 5वें स्थान पर हैं।PKL 2022 में राहुल चौधरी का बहुत बड़ा कारनामाराहुल चौधरी ने इस मैच में छठा रेड पॉइंट हासिल करते हुए PKL इतिहास में अपने 1000 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए। इसके अलावा इस मैच में अर्जुन देशवाल ने जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए सबसे ज्यादा 16 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में अंकुश ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक ने 13 रेड और डिफेंस में विशाल ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।ProKabaddi@ProKabaddi 𝐑𝐀𝐈𝐃 𝐏𝐎𝐈𝐍𝐓𝐒 in #vivoProKabaddiThat's the one and only Showman for you ladies & gentlemen #FantasticPanga #DELvJPP147121️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ 𝐑𝐀𝐈𝐃 𝐏𝐎𝐈𝐍𝐓𝐒 in #vivoProKabaddiThat's the one and only Showman for you ladies & gentlemen 🔥#FantasticPanga #DELvJPP https://t.co/jRAUJzapuyपहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली केसी के ऊपर 28-19 से बढ़त बनाई। जयपुर पिंक पैंथर्स को राहुल चौधरी और अर्जुन देशवाल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। राहुल ने अपनी रेड में दिल्ली के दो और फिर अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड लगाते हुए दिल्ली के तीन डिफेंडर्स को आउट कर दिया। इसी वजह से 5वें मिनट में नवीन कुमार के सेल्फ आउट होते ही जयपुर ने दिल्ली को पहली बार लोना दे दिया। मैच के सातवें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहला टैकल पॉइंट हासिल किया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और वो दूसरी बार दिल्ली को लोना देने के करीब आ गए थे। हालांकि आशु मलिक ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए अपनी टीम के ऊपर से ऑल-आउट को खतरा टाला। इसके बाद अर्जुन देशवाल के सुपर टैकल होने की वजह से दिल्ली ने मैच में वापसी करते हुए अंतर को कम किया। दिल्ली के ऊपर फिर से ऑल-आउट का खतरा था और इस बार आशु मलिक ने राहुल चौधरी को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को मैच में पूरी तरह से जीवित रखा। जयपुर पिंक पैंथर्स ने 17वें मिनट में आखिरकार दबंग दिल्ली केसी को दूसरी बार ऑल-आउट किया।ProKabaddi@ProKabaddiThe Panthers return to winning ways as they prolong the Dabangs' losing streak with a win Who was the star of the show for you tonight? #vivoProKabaddi #FantasticPanga #DELvJPP282The Panthers return to winning ways as they prolong the Dabangs' losing streak with a win 👊Who was the star of the show for you tonight? 👇#vivoProKabaddi #FantasticPanga #DELvJPP https://t.co/rJLJOJ4ZC8दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक ने अपना सुपर 10 जरूर पूरा किया, लेकिन वो रिवाइवल कराने में कामयाब नहीं हुए। इस बीच अर्जुन देशवाल ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए दिल्ली को ऑल-आउट की तरफ धकेला और 25वें मिनट में उन्होंने दिल्ली को लोना दिया भी। जयपुर ने बहुत शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा और दिल्ली के डिफेंडर्स के ऊपर दबाव बनाए रखा। हालांकि नवीन कुमार ने पहले अपनी रेड में जयपुर के दो और फिर सुपर रेड लगाते हुए जयपुर के तीन डिफेंडर्स को आउट करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। इसी वजह से दिल्ली की टीम जयपुर को लोना देने के करीब आए और 38वें मिनट में पहली बार दिल्ली ने जयपुर को ऑल-आउट किया। अंत में जयपुर ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और दिल्ली को एक पॉइंट से संतुष्ट करना पड़ा।