PKL 2022 के 67वें मुकाबले में गत विजेता दबंग दिल्ली केसी ने तेलुगु टाइटंस को 40-33 से हराया। इसी के साथ दिल्ली ने लगातार 6 मैच हारने के बाद पहला मैच जीता और अपने हार के सिलसिले को तोड़ा। दिल्ली की यह 12 मैचों के बाद छठी जीत है और टाइटंस की यह लगातार 9वीं हार है।PKL 2022 में दबंग दिल्ली ने हार का सिलसिला तोड़ाइस मैच में दबंग दिल्ली केसी के लिए रेडिंग में आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में विशाल ने 5 टैकल पॉइंट्स मिले। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई ने 14 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने 8 टैकल पॉइंट्स लिए।ProKabaddi@ProKabaddiDon’t go anywhere as the fun continues on the other side of the break!#DELvTT 12-17#FantasticPanga #vivoProKabaddi29Don’t go anywhere as the fun continues on the other side of the break!#DELvTT ➡️ 12-17#FantasticPanga #vivoProKabaddiपहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने दबंग दिल्ली के खिलाफ 17-12 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत दबंग दिल्ली ने काफी अच्छे तरीके से की और वो काफी जल्दी तेलुगु टाइटंस को लोना देने के करीब आ गए। हालांकि तेलुगु टाइटंस ने पहले हाफ में ना सिर्फ खुद को ऑल-आउट होने से बचाया, बल्कि 5 सुपर टैकल भी किए। इन 5 सुपर टैकल में से दो विशाल भारद्वाज, दो अंकित और एक मोहसेन मघसौदलू ने किया। टाइटंस के डिफेंस ने चार बार दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार को सुपर टैकल के जरिए आउट किया। इस बीच तेलुगु टाइटंस को अपने रेडर्स से ज्यादा समर्थन नहीं मिला और साथ ही उनके 4 खिलाड़ी सेल्फ-आउट भी हुए। विशाल भारद्वाज ने पहले ही हाफ में अपना हाई 5 भी पूरा किया। दूसरे हाफ की दबंग दिल्ली केसी ने धमाकेदार शुरुआत की और काफी जल्दी तेलुगु टाइटंस को पहली बार मैच में लोना दिया। उन्होंने अपने मोमेंटम को खोने नहीं दिया और जल्द ही वो दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आए। इस बीच विशाल भारद्वाज ने एक और सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से लोना का खतरा कुछ देर के लिए टाला, लेकिन नवीन कुमार ने आखिरकार एक ही रेड में टाइटंस के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए दूसरी बार उन्हें मैच में ऑल-आउट किया। तेलुगु के लिए सिद्धार्थ देसाई ने शानदार सुपर रेड लगाते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया और साथ ही अपना सुपर 10 भी उन्होंने पूरा किया। ProKabaddi@ProKabaddi.@DabangDelhiKC's 𝘼𝙨𝙝𝙪 #DabangDelhi fans' 𝘼𝙨𝙝𝙖 𝙠𝙞 𝙠𝙞𝙧𝙖𝙣 #vivoProKabaddi #FantasticPanga #DELvTT211.@DabangDelhiKC's 𝘼𝙨𝙝𝙪 ❗#DabangDelhi fans' 𝘼𝙨𝙝𝙖 𝙠𝙞 𝙠𝙞𝙧𝙖𝙣 ❗❗#vivoProKabaddi #FantasticPanga #DELvTT https://t.co/VVJIuEClEYदबंग दिल्ली के डिफेंडर्स ने बेहतर खेल दिखाया और पिछले कुछ मैचों की तुलना में काफी कम गलतियां की।। दिल्ली के लिए विशाल ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। मैच के आखिरी मिनट में आशु मलिक ने सुपर रेड लगाते हुए तेलुगु टाइटंस के चार डिफेंडर्स को आउट किया और अपना सुपर 10 भी पूरा किया। इसी के साथ दबंग दिल्ली केसी ने इस मैच को जीता और लगातार हार के सिलसिले को तोड़ा। टाइटंस को इस मुकाबले से सिर्फ एक अंक मिला।