PKL 2022 के 123वें मैच में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को 44-30 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने प्ले-ऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है, लेकिन अभी भी उनके लिए 'दिल्ली काफी दूर है'। तेलुगु टाइटंस का शर्मनाक प्रदर्शन जारी और वो अभी आखिरी स्थान पर ही हैं। PKL 2022 में प्रतीक दहिया का जबरदस्त प्रदर्शन जारीदीपक हूडा के भांजे और गुजरात के युवा रेडर प्रतीक दहिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 17 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में गुजरात के लिए रिंकू नरवाल ने सबसे ज्यादा 5 टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में अभिषेक सिंह ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। ProKabaddi@ProKabaddiParteek Dahiya The difference between the two sides How impressive has he been tonight? #vivoProKabaddi #FantasticPanga #GGvTT7Parteek Dahiya 👉 The difference between the two sides 💪How impressive has he been tonight? #vivoProKabaddi #FantasticPanga #GGvTT https://t.co/otdGCruvAUपहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 21-12 से बढ़त बनाई। दोनों टीमों के रेडर्स ने पहले हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन गुजरात जायंट्स की डिफेंस की तुलना में तेलुगु टाइटंस के डिफेंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा। इसी वजह से पहले हाफ में गुजरात जांयट्स की टीम तेलुगु टाइटंस को लोना देने में कामयाब हुई। तेलुगु टाइटंस ने भी गुजरात को लोना देने का मौका बनाया, लेकिन जायंट्स के कप्तान डॉन्ग जियोन ली के सुपर टैकल की बदौलत टीम ने अपने ऊपर से खतरे को कुछ देर के लिए टाला। ProKabaddi@ProKabaddiThat’s the halftime whistle in #GGvTT and the score is 🏾 21-12 #FantasticPanga #vivoProKabaddi251That’s the halftime whistle in #GGvTT and the score is 👉🏾 21-12 ⏳#FantasticPanga #vivoProKabaddiदूसरे हाफ की शुरुआत तेलुगु टाइटंस ने जबरदस्त तरीके से की और 23वें मिनट में गुजरात जायंट्स को पहली बार ऑल-आउट करते हुए अंतर को काफी ज्यादा कम किया। इस बीच प्रतीक दहिया ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और टाइटंस के तीन डिफेंडर्स को भी बाहर किया। इसके बाद प्रतीक ने टाइटंस के दो और खिलाड़ियों को आउट करते हुए उन्हें ऑल-आउट के करीब पहुंचाया। मैच के 28वें मिनट में दूसरी बार गुजरात जायंट्स ने टाइटंस को ऑल-आउट करते हुए अपनी लीड में भी इजाफा किया। हालांकि जायंट्स ने अपने मोमेंटम को ब्रेक नहीं किया और दबाव पूरी तरह से टाइटंस के ऊपर बनाए रखा। वो तीसरी बार टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। एक बार टाइटंस ने प्रतीक दहिया को दो सुपर टैकल के जरिए आउट किया। हालांकि इससे मैच के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अंत में गुजरात जायंट्स ने बहुत ही आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया। गुजरात के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 पॉइंट्स लिए (7 रेडिंग और 2 टैकल)।