PKL 2022 का दूसरा एलिमिनेटर यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच काफी ज्यादा रोमांचक रहा। 40 मिनट के बाद यह मुकाबला टाई हुआ और इसके बाद यह मैच टाई ब्रेकर में गया यूपी योद्धाज की हार हुई। इसी के साथ उनका सफर इस सीजन में समाप्त हो गया और तमिल थलाइवाज ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। ProKabaddi@ProKabaddiThe Thalaivas' dream of lifting the #vivoProKabaddi trophy continues After being tied at 36-36, the Thalaivas took the game away 4-6 in the tie-breaker#FantasticPanga #UPvCHE #vivoPKLPlayoffs #vivoPKL2022Playoffs1582182The Thalaivas' dream of lifting the #vivoProKabaddi trophy continues 😎 💪After being tied at 36-36, the Thalaivas took the game away 4-6 in the tie-breaker#FantasticPanga #UPvCHE #vivoPKLPlayoffs #vivoPKL2022Playoffs https://t.co/HGyoMHHKDLमैच में काफी समय तक तमिल थलाइवाज का दबदबा देखने को मिला, लेकिन मुकाबले के अंतिम कुछ मिनटों में यूपी योद्धाज ने जबरदस्त वापसी की और एक समय बढ़त हासिल भी की। हालांकि अंत में तमिल थलाइवाज मुकाबला टाई कराने में कामयाब हुए। तमिल ने टाई ब्रेकर में जबरदस्त खेल दिखाया और यूपी को चारों खाने चित कर दिया।। PKL 2022 के टाई ब्रेकर में क्या-क्या हुआ?तमिल थलाइवाज - हिमांशु ने पहली रेड की और वो इसमें टैकल हो गए। स्कोर: यूपी योद्धाज 1 - 0 तमिल थलाइवाजयूपी योद्धाज - परदीप नरवाल ने अपनी टीम के लिए पहली रेड की और वो भी आउट हो गए।स्कोर: यूपी योद्धाज 1 - 1 तमिल थलाइवाजतमिल थलाइवाज - मोहित ने दूसरी रेड की और इसमें उन्होंने एक रेड पॉइंट हासिल किया स्कोर: यूपी योद्धाज 1 - 2 तमिल थलाइवाजयूपी योद्धाज - संदीप नरवाल ने भी रेड करते हुए एक टच पॉइंट हासिल किया। स्कोर: यूपी योद्धाज 2 - 2 तमिल थलाइवाजतमिल थलाइवाज - नरेंदर कंडोला ने अपनी रेड में बोनस पॉइंट हासिल किया। स्कोर: यूपी योद्धाज 2 - 3 तमिल थलाइवाजयूपी योद्धाज - रोहित तोमर रेड करने गए और वो इसमें टैकल हो गए।स्कोर: यूपी योद्धाज 2 - 4 तमिल थलाइवाजतमिल थलाइवाज - अजिंक्य पवार रेड करने गए और उन्होंने बोनस हासिल किया। स्कोर: यूपी योद्धाज 2 - 5 तमिल थलाइवाजयूपी योद्धाज - आशु सिंह रेड करने गए और उन्होंने एक टच पॉइंट हासिल किया। स्कोर: यूपी योद्धाज 3 - 5 तमिल थलाइवाजतमिल थलाइवाज - हिमांशु सिंह ने अपनी टीम के लिए आखिरी रेड की और इसमें उन्होंने बोनस हासिल किया। स्कोर: यूपी योद्धाज 3 - 6 तमिल थलाइवाजयूपी योद्धाज - सुरेंदर गिल ने अपनी टीम के लिए आखिरी रेड की और एक टच पॉइंट हासिल किया। स्कोर: यूपी योद्धाज 4 - 6 तमिल थलाइवाज View this post on Instagram Instagram PostPKL 2022 के दूसरे एलिमिनेटर में परदीप नरवाल से क्या-क्या गलती हुई?यह एक ऐसा मुकाबला था, जिसे यूपी योद्धाज को जीतना चाहिए था और उनसे ऐसी काफी गलतियं हुई, जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसमें टीम के कप्तान और सबसे मुख्य रेडर परदीप नरवाल का बहुत बड़ा हाथ भी है। आपको बता दें कि परदीप नरवाल ने 39वें मिनट में जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए यूपी को लीड दिला थी। परदीप नरवाल जब अपनी टीम के लिए मैच की आखिरी रेड करने गए थे, तब 26 सेकेंड रह गए थे और यूपी के पास एक पॉइंट की लीड थी। परदीप नरवाल को सिर्फ वॉक लाइन को पार करके आना था और तमिल के 5 डिफेंडर्स एक्टिव रह गए थे। परदीप जैसे अनुभवी रेडर से उम्मीद की जाती है कि वो ऐसे हालात में टीम को जीत दिलाएंगे, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए और टैकल हो गए। इसी वजह से स्कोर बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद टाई ब्रेकर में भी यूपी के पास 1-0 की बढ़त थी और यूपी की तरफ से रेड करने परदीप नरवाल गए। एक बार फिर टीम को अपने स्टार रेडर से काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन वो एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और टैकल हो गए। इसके बाद यूपी के डिफेंस में तमिल के रेडर्स को तीन बोनस आसानी से दे दिए और मैच उनके हाथ से छिन गया। जरूर ही यह टाई ब्रेकर नया फॉर्मेट है और खिलाड़ी को इसका ज्यादा अनुभव नहीं है। इसके बावजूद जितना अनुभव परदीप नरवाल के पास है उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वो दबाव को झेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाए। भले ही परदीप नरवाल ने मैच में 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन जब सबसे ज्यादा टीम को उनकी जरुरत थी वो चूक गए। इस मैच के साथ एक बार फिर यूपी योद्धाज का सफर फाइनल से पहले ही समाप्त हो गया। यह PKL में यूपी का 5वां सीजन हैं और हर बार उन्होंने प्ले-ऑफ तक का सफर तो किया है, लेकिन एक बार भी वो फाइनल तक नहीं पहुंच पाए। इस बार टीम से काफी ज्यादा उम्मीद की जा रही थी, लेकिन नॉक-आउट मैच में वो चोक कर गए। हालांकि इस हार का दोष सिर्फ परदीप नरवाल के ऊपर ही नहीं डाला जा सकता। टीम का डिफेंस भी हार के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। टाई ब्रेकर में डिफेंस ने जितना कमजोर खेल दिखाया और तमिल थलाइवाज के रेडर्स को आसानी के साथ तीन बोनस दिए। यह भी टीम के खिलाफ गया और अगर वो थोड़ा आक्रामकता दिखाते, शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। ्अब यह सीजन तो यूपी योद्धाज के लिए समाप्त हो गया है और अगले सीजन चैंपियन बनने के लिए उन्हें पूरी तैयारी के साथ आना होगा। देखना होगा कि वो किन खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखते हैं और किस तरह की टीम बनाते हैं।