PKL 2022 के 75वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली केसी 56-31 से शर्मनाक शिकस्त दी। यह जयपुर पिंक पैंथर्स की 13 मैचों के बाद 8वीं जीत है और वो अंक तालिका में 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दबंग दिल्ली केसी की यह 13 मैचों के बाद सातवीं हार है और वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर आ गए हैं। राहुल चौधरी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तबाही मचाई। ProKabaddi@ProKabaddi𝐏ower-𝐩acked 𝐏anga by the 𝐩rowling 𝐏anthers #vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvDEL134𝐏ower-𝐩acked 𝐏anga by the 𝐩rowling 𝐏anthers 🔥#vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvDEL https://t.co/T9HwTBGcQGPKL 2022 में राहुल चौधरी का सालों बाद पहला सुपर 10 इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल और राहुल चौधरी ने 13-13 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में उनके लिए अंकुश, सुनील कुमार और साहुल कुमार ने भी 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए। दबंग दिल्ली केसी के लिए विजय मलिक ने 10 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में कृष्णा ढुल ने तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए। नवीन कुमार बुरी तरह फ्लॉप हुए और मैच में सिर्फ तीन रेड पॉइंट्स हासिल कर पाए। वो इसके लिए 5 बार आउट हुए और 3 में से दो बोनस पॉइंट्स थे। पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ 27-13 से बढ़त बनाई। दिल्ली के डिफेंस ने मैच की शुरुआत में राहुल चौधरी और अर्जुन देशवाल को टैकल किया। हालांकि राहुल चौधरी ने अपनी टीम के लिए पहला रेड पॉइंट हासिल किया। इसके बाद अर्जुन देशवाल की जबरदस्त रेडिंग और डिफेंडर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सातवें मिनट में ही जयपुर ने दबंग दिल्ली को लोना दिया। दिल्ली की टीम ने वापसी की और मैच में बढ़त बनाने का प्रयास किया। हालांकि राहुल चौधरी ने धमाकेदार सुपर रेड लगाते हुए दिल्ली के 5 में से 4 डिफेंडर्स को आउट किया। इसी वजह से काफी जल्दी जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार दबंग दिल्ली केसी को ऑल-आउट किया। दिल्ली के रेडर्स और डिफेंडर्स ने काफी ज्यादा संघर्ष किया। ProKabaddi@ProKabaddiThe Showman running the show since 2014 Rahul Chaudhari scores his first Super 10 since Season 7 🤩Left in awe? Us too! 🥹#RahulChaudhari #vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvDEL16321The Showman running the show since 2014 🔥Rahul Chaudhari scores his first Super 10 since Season 7 🤩Left in awe? Us too! 🥹#RahulChaudhari #vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvDEL https://t.co/woL0ZusLyhजयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा पूरी तरह से जारी रखा। उनके दोनों रेडर्स (राहुल चौधरी और अर्जुन देशवाल) ने अपना सुपर 10 पूरा किया। दूसरी तरफ टीम का डिफेंस भी बोलबाला देखने को मिला। उन्होंने दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार को चलने नहीं दिया और इसी वजह से दूसरे हाफ में भी दो बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार दिल्ली को लोना दिया। दबंग दिल्ली केसी के लिए एकमात्र अच्छी खबर विजय मलिक की वापसी रही, जिन्होंने सुपर 10 लगाया। अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और दिल्ली को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।