PKL 2022 के 99वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को 41-26 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। यह जयपुर की 17 मैचों के बाद 11वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 59 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। तमिल की 16 मैचों के बाद सातवीं हार है और वो इस समय सातवें स्थान पर बने हुए हैं। PKL 2022 में जयपुर पिंक पैंथर्स पहुंचे दूसरे स्थान परइस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड लगाते हुए 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में अंकुश ने 5 और साहुल कुमार ने तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में अजिंक्य पवार, नरेंदर और हिमांशु सिंह ने सबसे ज्यादा 4-4 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में हिमांशु ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। ProKabaddi@ProKabaddi𝘽𝙡𝙞𝙣𝙠 & 𝙮𝙤𝙪 𝙢𝙞𝙨𝙨 #JPP 20: 13 #CHE #vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvCHE28𝘽𝙡𝙞𝙣𝙠 & 𝙮𝙤𝙪 𝙢𝙞𝙨𝙨 👀 👉 #JPP 20: 13 #CHE #vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvCHEपहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 20-13 से बढ़त बनाई। राहुल चौधरी ने पहली ही रेड में अपनी टीम का खाता खोला और इसके बाद जयपुर ने दबदबा बनाते हुए 5-0 की बढ़त बनाई। यहां से पहले सागर राठी, फिर हिमांशु ने अर्जुन देशवाल को सुपर टैकल किया। अर्जुन फिर खुद भी सेल्फआउट हो गए, लेकिन आखिरकार जयपुर की टीम ने थलाइवाज को लोना दिया। तमिल के लिए जरूर अजिंक्य पवार ने रेडिंग में पॉइंट्स लाने शुरू किए, लेकिन जयपुर के लिए भी रेडिंग में वी अजीत कुमार ने अर्जुन का अच्छा साथ दिया। इसी वजह से पहले हाफ के बाद लीड जयपुर के पास थी। राहुल चौधरी ने मैच में एक रेड पॉइंट हासिल किया और उन्हें पहले हाफ के बाद सब्सटीट्यूट कर दिया गया। पहले हाफ में तमिल थलाइवाज के कप्तान सागर राठी को गंभीर चोट लगी और वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनके कप्तान का नहीं होना भी हार का मुख्य कारण रहा ProKabaddi@ProKabaddiThe 🧱 of @JaipurPanthers is on It's a High 5 for Ankush #vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvCHE5The 🧱 of @JaipurPanthers is on 🔥It's a High 5 for Ankush 🔥#vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvCHEदूसरे हाफ की शुरुआत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने मोमेंटम को जारी रखा और तमिल थलाइवाज के ऊपर दबाव बनाते हुए उन्हें ऑल-आउट की तरफ धकेला। हालांकि हिमांशु ने अर्जुन देशवाल को सुपर टैकल करते हुए अंतर को कम किया। इस बीच अर्जुन देशवाल ने रिवाइव होने के बाद लगातार रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए और इसी वजह से मैच के 34वें मिनट में दूसरी बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया। अंकुश ने अपना हाई 5 पूरा करते हुए खतरनाक दिख रहे नरेंदर कंडोला को आउट किया और अपनी टीम की जीत को पक्का कर दिया। अंत में तमिल थलाइवाज ने प्रयास तो किया, लेकिन वो मैच से एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए और जयपुर पिंक पैंथर्स ने 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।