PKL 2022 में पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच बहुत ज्यादा रोमांचक रहा और अंत में टाई हो गया। इस सीजन का 82वांं मुकाबला 33-33 से टाई रहा और दोनों टीमों को इस मैच से 3-3 अंक मिले। तमिल थलाइवाज ने अंतिम समय में खुद को हारने से बचाया। PKL 2022 में पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच हुआ रोमांचक मैच इस मैच में पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में सचिन तंवर ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू ने 4 टैकल पॉइट्स हासिल किए। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में साहिल गुलिया ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 20-14 से बढ़त बनाई। पूरे हाफ में दोनों टीमों के बराबरी की टक्कर देखने को मिली। कभी पटना पाइरेट्स का पलड़ा भारी रहा, तो कभी तमिल थलाइवाज ने मोमेंटम अपनी तरफ किया। हालांकि पहले हाफ के अंत में सचिन तंवर की जबरदस्त रेडिंग के दम पर पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज के ऊपर दबाव बनाया। पहले हाफ की आखिरी रेड में हिमांशु सिंह को टैकल करते हुए मैच में थलाइवाज को पहली बार लोना दिया। इसी के साथ उन्होंने अपनी बढ़त को 6 पॉइंट्स का भी किया। ProKabaddi@ProKabaddi#PAT 20 : 14 #CHE𝙒𝙝𝙤’𝙡𝙡 𝙗𝙚 𝙤𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙨𝙞𝙙𝙚 𝙩𝙤𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvCHE22#PAT 20 : 14 #CHE𝙒𝙝𝙤’𝙡𝙡 𝙗𝙚 𝙤𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙨𝙞𝙙𝙚 𝙩𝙤𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvCHEदूसरे हाफ की शुरुआत नरेंदर कंडोला ने अच्छे तरीके से करते हुए लगातार पॉइंट्स हासिल किए और पटना पाइरेट्स के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया। इस बीच पटना के लिए रोहित गुलिया ने डू औैर डाई रेड में पॉइंट हासिल किया, फिर चियानेह ने हिमांशु सिंह को टैकल किया। नरेंदर कंडोला ने मल्टी पॉइंट रेड करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और साथ ही पटना के साथ अंतर को भी कम किया। इसी वजह से तमिल की टीम पटना को लोना देने के करीब आए थे, लेकिन उन्होंने नरेंदर कंडोला को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से खतरा टाला।पटना पाइरेट्स के लिए सचिन तंवर ने अपना सुपर जरूर पूरा किया, लेकिन अहम समय पर वो कोर्ट पर मौजूद नहीं थे। इसी वजह से मैच के 37वें मिनट में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट करते हुए मुकाबले को बराबरी पर लेकर आए। अंत में मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था। तमिल थलाइवाज ने अंत में सेफ खेला और मुकाबले को टाई कराना सुरक्षित समझा। पटना के पास जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन दूसरे हाफ में गेम उनके हाथ से निकल गया। ProKabaddi@ProKabaddi𝙈𝙚𝙣 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙡𝙖𝙣𝙙 𝙤𝙛 𝙉𝙖𝙡𝙖𝙣𝙙𝙖 𝙩𝙖𝙠𝙚 𝙤𝙣 𝙩𝙝𝙤𝙨𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙡𝙖𝙣𝙙 𝙤𝙛 𝙉𝙞𝙡𝙜𝙞𝙧𝙞Who'll reign supreme?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvCHE461𝙈𝙚𝙣 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙡𝙖𝙣𝙙 𝙤𝙛 𝙉𝙖𝙡𝙖𝙣𝙙𝙖 𝙩𝙖𝙠𝙚 𝙤𝙣 𝙩𝙝𝙤𝙨𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙡𝙖𝙣𝙙 𝙤𝙛 𝙉𝙞𝙡𝙜𝙞𝙧𝙞Who'll reign supreme?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvCHE https://t.co/8qTSOKGIDS