PKL 2022 के 69वें मुकाबले में ईरान के दिग्गज खिलाड़ी फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) ने इतिहास रच दिया है। वो Pro Kabaddi League के इतिहास में 400 टैकल पॉइंट्स पूरे करने वाले पहले डिफेंडर बन गए हैं। इससे पहले पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के कप्तान ने यूपी योद्धाज के खिलाफ मुकाबले में मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) को पछाड़ते हुए PKL इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स करने वाले डिफेंडर बने थे। ProKabaddi@ProKabaddiThe Sultan rules with an iron grip 🦾Congratulations to #FazelAtrachali on completing tackle points in #vivoProKabaddi #FantasticPanga #CHEvPUN35027The Sultan rules with an iron grip 🦾Congratulations to #FazelAtrachali on completing 4️⃣0️⃣0️⃣ tackle points in #vivoProKabaddi 🙌 #FantasticPanga #CHEvPUN https://t.co/3VZqlJna3Eफज़ल अत्राचली ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 9 नवंबर को खेले गए मुकाबले में दूसरा टैकल पॉइंंट हासिल करते हुए यह ऐतिहासिक कारनामा किया। अपने PKL करियर में फज़ल अत्राचली ने 135 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 403 टैकल पॉइंट्स लिए। इस बीच उन्होंने 26 हाई 5 भी लगाए हैं। PKL 2022 तमिल थलाइवाज के खिलाफ इतिहास रचने के बाद फज़ल अत्राचली ने अपनी उपलब्धि को लेकर कहा, "मैं काफी कुछ हूं कि मैंने 400 टैकल पॉइंट्स पूरे किए। यह मेरे लिए बहुत बड़ी चीज़ है, क्योंकि मैं दूसरे देश से आता हूं। शुरुआत में किसी को मेरे ऊपर विश्वास नहीं था, लेकिन अब मैंने 400 टैकल पॉइंट्स पूरे किए। ProKabaddi@ProKabaddiFazel Atrachali 🤝🏽 400 Tackle Points To know what the Iranian star had to say about accomplishing this milestone in #vivoProKabaddi, watch the full video: youtu.be/e4pC7Cnvp7c #FantasticPanga24Fazel Atrachali 🤝🏽 400 Tackle Points To know what the Iranian star had to say about accomplishing this milestone in #vivoProKabaddi, watch the full video: youtu.be/e4pC7Cnvp7c #FantasticPangaइस समय सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फज़ल अत्राचली के आस-पास कोई भी नहीं हैं। उनके बाद एक्टिव प्लेयर्स में नाम संदीप नरवाल का आता है, जिन्होंने 348 टैकल पॉइंट्स लिए। आपको बता दें कि PKL 2022 के 69वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को 35-34 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी। यह उनकी सातवीं जीत थी और उन्होंने अंक तालिका में पहले स्थान पर खुद को सुरक्षित रखा। इस जीत में कप्तान फज़ल अत्राचली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हाई 5 लगाया। PKL 2022 में Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे फज़ल अत्राचलीफज़ल अत्राचली को PKL 9 के ऑक्शन से पहले यू मुंबा ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया था और यहां तक उन्होंने फज़ल के लिए बोली तक नहीं लगाई। हालांकि फज़ल अत्राचली को पुनेरी पलटन ने एक करोड़ और 38 लाख रुपये में खरीदा और साथ ही अपनी टीम का कप्तान बनाया। वो PKL इतिहास में सबसे महंगे खरीदे गए खिलाड़ी भी बने। फज़ल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।ProKabaddi@ProKabaddiWhile Puneri Paltan consolidated their top spot, the Bulls moved to the # position tonight 📸 Points Table#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvHS #CHEvPUN28117While Puneri Paltan consolidated their top spot, the Bulls moved to the #2️⃣ position tonight 💫📸 Points Table#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BLRvHS #CHEvPUN https://t.co/EpDj4fMbgZPKL के मौजूदा सीजन में उनकी कप्तानी काफी जबरदस्त रही है और इसी वजह से पुणे की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। वो इस समय प्ले-ऑफ में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं और यहां तक कि उन्होंने पिछले 8 में से सिर्फ एक मैच हारा है। पुनेरी पलटन का अगला मुकाबला 11 नवंबर को यू मुंबा के खिलाफ होन वाला है।