PKL 2022 के 63वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पुनेरी पलटन को 35-34 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। तमिल थलाइवाज की यह 11 मैचों के बाद 5वीं जीत है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पुनेरी पलटन की यह तीसरी हार है और वो अभी भी पहले स्थान पर हैं। पुणे की यह 7 मैचों के बाद पहली हार है।PKL 2022 में असलम इनामदार और नरेंदर कंडोला का जबरदस्त प्रदर्शनतमिल थलाइवाज के लिए इस मुकाबले में नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में सागर राठी ने 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। पुनेरी पलटन के लिए रेडिंग में असलम इनामदार ने 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में संकेत सावंत ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए।पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने पुनेरी पलटन के खिलाफ 16-15 की बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत दोनों टीमों के रेडर्स ने अटैकिंग खेल दिखाते हुए लगातार रेड पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि जैसे पुणे और तमिल ने डिफेंस में अपना-अपना खाता खोला पॉइंट्स की गति कम हुई और इसके बाद से यह हाफ ज्यादा हाई-स्कोरिंग नहीं रहा। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में नरेंदर कंडोला और डिफेंस में सागर ने अच्छा किया। पुणे के लिए वापसी करने वाले असलम इनामदार ने रेडिंग की जिम्मदेारी अच्छे तरीके से उठाई। फज़ल अत्राचली को जरूर पहले हाफ में एक भी पॉइंट नहीं मिला।ProKabaddi@ProKabaddiWhen the damage was done courtesy of Narender #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvCHE13210When the damage was done courtesy of Narender 🔥#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvCHE https://t.co/eYoGdGl2ITदूसरे हाफ की शुरुआत काफी धीमी रही और दोनों टीमों ने एग्रेसिव खेल नहीं दिखाया। इस बीच नरेंदर कंडोला ने ना सिर्फ जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया, बल्कि कोर्ट पर मौजूद पुनेरी पलटन के चारों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें पहली बार लोना दिया। नरेंदर ने इसके बाद एक और मल्टी पॉइंट्स रेड की। असलम और मोहित ने टीम की वापसी कराई और वो तमिल थलाइवाज को लोना देने के करीब आए। हालांकि हिमांशु ने सुपर 10 पूरा चुके असलम को सुपर टैकल किया। इसके बाद सागर राठी ने मोहित गोयत को सुपर टैकल करते हुए अपना हाई 5 पूरा किया। साथ ही टीम की लीड में भी इजाफा किया। आखिरकार 36वें मिनट में पुनेरी पलटन ने पहली बार तमिल थलाइवाज को लोना दिया।ProKabaddi@ProKabaddiNow that's what we call a nail-biter! @TamilThalaivas get the better of @PuneriPaltan tonight #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvCHE285Now that's what we call a nail-biter! 💥@TamilThalaivas get the better of @PuneriPaltan tonight 🔥#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvCHE https://t.co/RyIYmzarygपुणे ने शानदार तरीके से मैच में पलटवार किया और मुकाबले को काफी रोमांचक स्थिति में पहुंचाया। मोहित गोयत मैच के अहम मौके पर आउट हुए। मुकाबले के अंत में फज़ल अत्राचली और पुनेरी पलटन से थर्ड रेड काउंट करने में गलती की। इसी वजह से उन्होंने अपनी रेड में टाई करने की जगह डिफेंस में डू और डाई रेड का इंतजार करना बहुत महंगा पड़ा। तमिल थलाइवाज ने इस मैच को जीतते हुए को पुनेरी पलटन की मैच नहीं हारने की स्ट्रीक को खत्म किया।