PKL 2022 के 102वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 38-25 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। यह पुनेरी पलटन की 18 मैचों के बाद 12वीं जीत है और वो अंक तालिका में 69 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तेलुगु टाइटंस की यह 18 मैचों के बाद 16वीं हार है और वो अंक तालिका में अभी भी आखिरी स्थान पर ही हैं। उन्हें इस मैच में सिद्धार्थ देसाई की कमी काफी ज्यादा खली। ProKabaddi@ProKabaddi𝐌𝐚𝐚𝐧𝐥𝐚 𝐫𝐞 𝐀𝐬𝐥𝐚𝐦 𝐈𝐧𝐚𝐦𝐝𝐚rHe completes 300 raid points in #vivoProKabaddi 🏼#FantasticPanga #PUNvTT @PuneriPaltan244𝐌𝐚𝐚𝐧𝐥𝐚 𝐫𝐞 𝐀𝐬𝐥𝐚𝐦 𝐈𝐧𝐚𝐦𝐝𝐚r❗He completes 300 raid points in #vivoProKabaddi 👏🏼#FantasticPanga #PUNvTT @PuneriPaltan https://t.co/oRgouQdcVpPKL 2022 में पुनेरी पलटन के असलम इनामदार का बड़ा कारनामाअसलम इनमदार ने अपने PKL करियर में 300 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो 35वें खिलाड़ी बने हैं। इस मैच में पुनेरी पलटन के लिए रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट्स असलम इनामदार (8) और पंकज मोहिते (7) ने हासिल किया। डिफेंस में संकेत सावंत ने सबसे ज्यादा चार टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में टी आदर्श ने सबसे ज्यादा 5 और डिफेंस में परवेश भैंसवाल और टी आदर्श ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए। पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 14-10 से बढ़त बनाई। पूरे हाफ में पुणे के रेडर्स और डिफेंडर्स का दबदबा देखने को मिला। इस बीच वो दो बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आए, लेकिन टाइटंस की तरफ से कप्तान परवेश भैंसवाल और अंकित ने एक-एक सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से ऑल-आउट के खतरे को टाला। इसी के साथ उन्होंने पुणे को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया। इस बीच पहले हाफ के बाद टाइटंस के सिर्फ दो खिलाड़ी एक्टिव रह गए थे। ProKabaddi@ProKabaddi#PUN 14-10 #TTWhich direction will this clash head to? #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvTT @PuneriPaltan @Telugu_Titans13#PUN 14-10 #TTWhich direction will this clash head to? #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvTT @PuneriPaltan @Telugu_Titansदूसरे हाफ की पहली ही रेड में असलम इनामदार ने टाइटंस के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए मैच में उन्हें पहली बार ऑल-आउट किया। पलटन ने अपने मोमेंटम को बरकरार रखा और वो एक बार फिर टाइटंस को लोना देने के करीब आ गए। पंकज मोहिते ने अपनी रेड में टाइटंस के दो डिफेंडर्स को आउट किया और एक खिलाड़ी सेल्फ-आउट हो गया। इसी वजह से तेलुगु टाइटंस की टीम दूसरी बार ऑल-आउट हुई। पुनेरी पलटन ने शानदार तरीके से अपनी लीड़ को बरकरार रखा। इस बीच टाइटंस को सुपर टैकल के दो पॉइंट्स मिले, लेकिन वो पुणे से काफी ज्यादा पीछे थे और इसी वजह से मैच में उनका जीतना बिल्कुल असंभव था। आकाश शिंदे ने सुपर रेड लगाते हुए एक बार फिर तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट की तरफ धकेला। हालांकि टाइटंस ने अंत में दो सुपर टैकल करते हुए ऑल-आउट को तो टाला, लेकिन वो हार से बच नहीं पाए। अंत में पुणे ने आसानी के साथ मैच जीत लिया।