PKL 2022 के ऑक्शन में जब दिग्गज ऑल-राउंडर संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) अनसोल्ड गए थे तो हर किसी को काफी ज्यादा हैरानी हुई थी। हालांकि आखिरकार संदीप नरवाल को नई टीम मिल गई है और यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। यूपी योद्धाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संदीप नरवाल को शामिल करने का ऐलान किया और लिखा, "मिड सीजन साइनिंग हो तो ऐसी। यूपी योद्धाज स्वागत करते हैं अद्भुत ऑल-राउंडर संदीप नरवाल का, हमारे योद्धाज परिवार में।" View this post on Instagram Instagram Postसंदीप नरवाल ने अपने PKL करियर में अभी तक 149 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके 623 पॉइंट्स हैं। इस बीच उन्होंने रेडिंग में 275 और टैकल करते हुए 348 पॉइंट्स हासिल किए हैं। अपने करियर में संदीप नरवाल ने एक सुपर 10, 10 सुपर रेड, 17 हाई 5 और 29 सुपर टैकल भी लगा चुके हैं। पिछले एक हफ्ते में यूपी योद्धाज द्वारा लिया गया यह दूसरा सबसे बड़ा फैसला है। इससे पहले नितेश कुमार द्वारा टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद यूपी योद्धाज ने बचे हुए सीजन के लिए 'डुबकी किंग' परदीप नरवाल को कप्तान बनाया था। अब संदीप नरवाल के साथ जुड़ने से यूपी योद्धाज को काफी मजबूती मिली है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि परदीप नरवाल और संदीप नरवाल की जोड़ी यूपी योद्धाज की किस्मत बदलते हुए उन्हें पहली बार खिताबी जीत दिलाएंगे। संदीप नरवाल को इस लीग का काफी अनुभव है और वो दो अलग टीमों के लिए खेलते हुए खिताब भी जीत चुके हैं। सीजन 3 में वो पटना पाइरेट्स का हिस्सा थे, जहां वो परदीप नरवाल के साथ खेलते हुए चैंपियन बन चुके हैं। इसके अलावा PKL 8 में यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए उन्होंने ट्रॉफी जीती और उनका योगदान अहम रहा था। इसी वजह से जब उन्हें ऑक्शन में संदीप नरवाल को किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदना काफी चौंकाने वाला रहा। PKL 2022 में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ एक्शन में दिखाई देंगे संदीप नरवाल?यूपी योद्धाज का PKL 2022 में अगला मुकाबला 11 नवंबर को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ है। इस मुकाबले से पहले यूपी योद्धाज ने जानकारी दे दी है कि संदीप नरवाल टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले मैच में वो प्लेइंग 7 का हिस्सा हो सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पिछले कुछ सीजन में संदीप नरवाल जरूर कॉर्नर की पोजीशन में खेले थे, लेकिन यूपी योद्धाज में उन्हें अलग जिम्मेदारी दी जा सकती है। यूपी को ऐसे खिलाड़ी की जरुरत थी जो रेडिंग के साथ डिफेंस में भी अपना योगदान दे। संदीप इस भूमिका में फिट बैठते हैं और देखना होगा कि परदीप-संदीप नरवाल की जोड़ी क्या सीजन 3 के रिजल्ट को दोहरा पाएंगे या नहीं।