PKL 2022 के 125वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 43-28 से हराते हुए इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब तमिल थलाइवाज ने प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया। यूपी योद्धाज की यह लगातार दूसरी हार है। PKL 2022 में यूपी योद्धाज को खली परदीप नरवाल की कमीइस मैच में यूपी योद्धाज ने प्लेइंग 7 में कई बदलाव किए और साथ ही कप्तान परदीप नरवाल को भी नहीं खिलाया गया। उनकी कमी टीम को काफी ज्यादा खली। तमिल थलाइवाज के लिए रेडिंग में नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 10 और डिफेंस में अर्पित ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में दुर्गेश कुमार ने 7 और डिफेंस में गुरदीप ने 3 टैकल पॉइंट्स लिए। ProKabaddi@ProKabaddiPhew! It’s time for a much-needed breather after 20 minutes of drama 🥵#CHE 18:9 #UP at half-time. Who will get the winning 5 points tonight? #vivoProKabaddi #FantasticPanga #CHEvUP372Phew! It’s time for a much-needed breather after 20 minutes of drama 🥵#CHE 18:9 #UP at half-time. Who will get the winning 5 points tonight? #vivoProKabaddi #FantasticPanga #CHEvUPपहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज के खिलाफ 18-9 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत से ही तमिल थलाइवाज का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने यूपी को सभी विभागों में पछाड़ा। रेडर्स और डिफेंडर्स के योगदान की बदौलत तमिल थलाइवाज ने 19वें मिनट में पहली बार योद्धाज को ऑल-आउट किया। नरेंदर कंडोला ने तमिल थलाइवाज के लिए सबसे ज्यादा 5 रेड पॉइट्स हासिल किए और यूपी योद्धाज के लिए युवा रेडर अनिल ने सबसे ज्यादा 4 पॉइंट्स (2 रेडिंग और एक टच) लिए। दूसरे हाफ की शुरुआत यूपी योद्धाज ने जबरदस्त तरीके से की और लगातार तीन पॉइंट्स हासिल करते हुए तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट की तरफ धकेला। आशीष ने अनिल को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम के ऊपर से ऑल-आउट का खतरा कुछ देर के लिए टाला और साथ ही लीड में इजाफा किया। हालांकि दुर्गेश कुमार ने पहले डू और डाई रेड में आशीष और फिर अपनी एक ही रेड में विश्वनाथ और अर्पित को आउट करते हुए पहली बार तमिल थलाइवाज को लोना दे दिया। दुर्गेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए तमिल थलाइवाज के तीन खिलाड़ियों को आउट कर दिया। अर्पित ने दुर्गश को सुपर टैकल करते हुए अपना हाई 5 भी पूरा किया। दूसरी तरफ नरेंदर कंडोला ने रेडिंग में पॉइंट लाते हुए टीम के ऊपर से लोना का खतरा टाला। तमिल थलाइवाज ने शानदार तरीके से अपनी लीड में इजाफा किया और इसे बरकरार रखा। इसमें नरेंदर कंडोला का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार सुपर 10 लगाया। 34वें मिनट में दूसरी बार यूपी योद्धाज ऑल-आउट हो गई। ProKabaddi@ProKabaddiNarender raiding his way to the playoffs Super for Chinna Thala #vivoProKabaddi #FantasticPanga #CHEvUP628Narender raiding his way to the playoffs 💪Super 1️⃣0️⃣ for Chinna Thala 🙌#vivoProKabaddi #FantasticPanga #CHEvUPतमिल थलाइवाज के कप्तान अजिंक्य पवार ने सुपर रेड लगाते हुए सिर्फ अपनी टीम की लीड में इजाफा किया, लेकिन गुलवीर सिंह ने सचिन, बाबू ने अजिंक्य पवार और संदीप नरवाल ने हिमांशु को सुपर टैकल करते हुए खुद को ऑल-आउट होने से बचाया। हालांकि वो अपनी हार को नहीं टाल पाए और तमिल थलाइवाज ने जीत दर्ज करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।