PKL 2022 के 81वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 49-38 से शिकस्त दी। यह बेंगलुरु बुल्स की 14 मैचों के बाद 9वीं जीत है और वो अंक तालिका में 51 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस की यह 14 मैचों के बाद 13वीं हार है और लगातार 11वीं हार है। वो अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं और उनके लिए प्ले-ऑफ में पहुंचना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है।ProKabaddi@ProKabaddiWith points in the standings, the Bulls reclaim the top spot Are you awestruck by Bharat & Neeraj Narwal's efforts as well?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #TTvBLR627With 5️⃣1️⃣ points in the standings, the Bulls reclaim the top spot 😍Are you awestruck by Bharat & Neeraj Narwal's efforts as well?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #TTvBLR https://t.co/HbeK0eiU6nPKL 2022 में सिद्धार्थ देसाई का 'बाहुबली' प्रदर्शन फिर गया बेकारइस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 16 और नीरज ने 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में अमन ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई ने 18 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। सिड ने इस सीजन में अपने 100 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए ।पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 19-18 से बढ़त बनाई। पहले हाफ में दोनों टीमों के जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के रेडर्स ने ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए। एक तरफ बुल्स के तीनों रेडर्स ने दम दिखाया और टाइटंस के लिए सिर्फ सिद्धार्थ देसाई ने ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल किए। दोनों ही टीमें एक-दूसरे को ऑल-आउट करने में कामयाब नहीं हुई। इस बीच तेलुगु टाइटंस ने रेडिंग में 13 और डिफेंस में 5 अंक हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स ने रेडिंग में 14 और डिफेंस में 4 अंक हासिल किए।ProKabaddi@ProKabaddiWho's making the shor for the Bulls tonight?Yes, you got it right. It's Bharat with another Super 10 to his name 🤩#vivoProKabaddi #FantasticPanga #TTvBLR554Who's making the shor for the Bulls tonight?Yes, you got it right. It's Bharat with another Super 10 to his name 🤩#vivoProKabaddi #FantasticPanga #TTvBLR https://t.co/BuwQN3h2Cgदूसरे हाफ की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स ने धमाकेदार तरीके से की और तेलुगु टाइटंस को बिल्कुल भी कोई मौका नहीं दिया। विशाल भारद्वाज ने जरूर सुपर टैकल किया, लेकिन वो टीम को ज्यादा देर तक ऑल-आउट होने से बचा पाए। बुल्स ने दो बार टाइटंस को लोना देते हुए मैच में खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सिद्धार्थ देसाई ने अपनी टीम को मैच में वापस लाने का पूरा प्रयास किया और वो बुल्स को लोना देने के करीब आए। हालांकि नीरज नरवाल ने तीन बार बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया और फिर अमन ने सिद्धार्थ देसाई को सुपर टैकल करते हुए टाइटंस की उम्मीदों को खत्म कर दिया। अंत में बुल्स ने आसानी से इस मैच को जीतते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया और तेलुगु टाइटंस की लगातार हार का सिलसिला जारी है।