PKL 2022 के 107वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को 48-28 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। यह जयपुर पिंक पैंथर्स की 18 मैचों के बाद 12वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 64 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। तेलुगु टाइटंस की यह 19 मैचों के बाद 17वीं हार है और वो 15 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर बने हुए हैं। PKL 2022 में राहुल चौधरी हुए बुरी तरह फ्लॉपइस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 18 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अंकुश ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने हाई 5 लगाते हुए सबसे ज्यादा 6 टैकल पॉइंट्स लिए। राहुल चौधरी बुरी तरह फ्लॉप हुए और 8 रेड में सिर्फ तीन रेड पॉइंट्स हासिल किए। ProKabaddi@ProKabaddi🕰️ after 20 minutes#TTvJPP 🏾 12-20Just a trailer of what’s to come in the next half!#FantasticPanga #vivoProKabaddi282🕰️ after 20 minutes#TTvJPP 👉🏾 12-20Just a trailer of what’s to come in the next half!#FantasticPanga #vivoProKabaddiपहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस के ऊपर 20-12 की बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत राहुल चौधरी ने रेड पॉइंट हासिल करते हुए की और जल्द ही अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड लगाते हुए तीन रेड पॉइंट्स हासिल किए। तेलुगु टाइटंस के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन परवेश भैंसवाल ने राहुल चौधरी को सुपर टैकल के जरिए आउट किया। हालांकि टीम का रेडिंग विभाग बिल्कुल भी नहीं चला और इसी वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम आखिरकार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने में कामयाब हुई। अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में अपना काम जयपुर के लिए बहुत अच्छे तरीके से किया। दूसरे हाफ में भी जयपुर पिंक पैंथर्स का दबदबा देखने को मिला और अर्जुन देशवाल की जबरदस्त रेडिंग के दम पर एक नहीं बल्कि दो बार जयपुर ने तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट कर दिया। मैच में तीसरी बार ऑल-आउट होने के बाद टाइटंस की टीम काफी ज्यादा पिछड़ गई थी। इस बीच उन्होंने वी अजीत कुमार और फ्लॉप चल रहे राहुल चौधरी को सबस्टीट्यूट कर दिया। टाइंटस ने थोड़ा एग्रेसिव खेल दिखाया और कप्तान परवेश भैंसवाल ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। मैच के आखिरी मिनट में तेलुगु टाइटंस ने पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट भी किया, लेकिन इससे मैच के परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और तेलुगु टाइटंस को मुकाबले से एक अंक भी नहीं मिला।ProKabaddi@ProKabaddi𝘼 𝙧𝙖𝙞𝙙𝙚𝙧 𝙬𝙝𝙤 𝙖𝙡𝙬𝙖𝙮𝙨 𝙨𝙩𝙖𝙣𝙙𝙨 𝙤𝙪𝙩Congratulations on completing raid points, Arjun Deshwal #vivoProKabaddi #FantasticPanga #TTvJPP212𝘼 𝙧𝙖𝙞𝙙𝙚𝙧 𝙬𝙝𝙤 𝙖𝙡𝙬𝙖𝙮𝙨 𝙨𝙩𝙖𝙣𝙙𝙨 𝙤𝙪𝙩💪Congratulations on completing 6️⃣0️⃣0️⃣ raid points, Arjun Deshwal 😎#vivoProKabaddi #FantasticPanga #TTvJPP https://t.co/UlxGckOZKg जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल का बहुत बड़ा कारनामा और उन्होंने अपने PKL करियर में 600 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर्स की लिस्ट में भी वो भरत को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गए हैं। अंकुश भी मोहम्मदरेजा शादलू को पछाड़कर सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स लेने वाले डिफेंडर बन गए हैं।