PKL 2022 के 116वें मैच में तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को 52-24 से हराते हुए बहुत ही जबरदस्त जीत दर्ज की। यह तमिल थलाइवाज की 20 मैचों के बाद 9वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 61 अंकों के साथ 5वें स्थान पर बने हुए हैं। टाइटंस की यह 20 मैचों के बाद 18वीं हार है और आखिरी स्थान पर हैं। PKL 2022 में तमिल थलाइवाज कप्तान ने की रेड पॉइंट्स की बारिशइस मैच में तमिल थलाइवाज की तरफ से रेडिंग में कप्तान अजिंक्य पवार ने सबसे ज्यादा 20 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में एम अभिषेक सिंह ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में सिर्फ हनुमंथू चले, जिन्होंने सुपर 10 लगाया। उनका डिफेंस बुरी तरह फ्लॉप हुआ। पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस के ऊपर 26-16 की बढ़त बनाई। तमिल थलाइवाज के कप्तान अजिंक्य पवार ने रेडिंग और डिफेंस में एम अभिषेक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम का पलड़ा पूरी तरह से आगे रखा। इसी वजह से तमिल थलाइवाज पहले हाफ में टाइटंस को ऑल-आउट करने में कामयाब हुए। टाइटंस ने भी हनुमंथू की रेडिंग के दम पर पलटवार का प्रयास किया, लेकिन थलाइवाज को लोना देने में कामयाब नहीं हुए। पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने रेडिंग में 15 और डिफेंस में 7 अंक हासिल किए। तेलुगु टाइटंस ने इस बीच रेडिंग में 11 और डिफेंस में 4 पॉइंट्स ही हासिल किए। सिद्धार्थ देसाई को पहले हाफ में ही सब्सटीट्यूट करना पड़ गया। ProKabaddi@ProKabaddiThe action is getting At halftime - #TTvCHE 16-26#FantasticPanga #vivoProKabaddi522The action is getting 🔥At halftime - #TTvCHE ➡️ 16-26#FantasticPanga #vivoProKabaddiदूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज ने अपने मोमेंटम को बरकरार रखा। इस बीच टाइटंस के 5 खिलाड़ी एक्टिव थे और अजिंक्य पवार ने सुपर रेड लगाते हुए टाइटंस के सभी 5 खिलाड़ियों को आउट करते हुए उन्हें दूसरी बार मैच में ऑल-आउट कर दिया। इसी वजह से तमिल थलाइवाज की बढ़त में भी काफी ज्यादा इजाफा हो गया। टाइटंस के लिए हनुमंथू ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए सभी को प्रभावित किया। टाइटंस ने एक बार फिर ऑल-आउट करने का मौका गंवाया और नरेंदर कंडोला ने सुपर रेड (बोनस + दो टच) लगाते हुए अपनी टीम की लय को जारी रखा। तमिल थलाइवाज ने ही ऑल-आउट का तीसरा मौका बना दिया और अजिंक्य पवार ने अपनी रेड में टाइटंस के बचे हुए दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें मैच में तीसरी बार ऑल-आउट कर दिया। इसके साथ ही तमिल थलाइवाज की जीतने की सभी उम्मीद खत्म हो गई और मैच में वो बुरी तरह पिछड़ गए। नरेंदर कंडोला ने भी अपना सुपर 10 इस बीच पूरा किया। तमिल थलाइवाज ने शानदार तरीके से अपने स्कोर डिफरेंस को बेहतर किया और इसी वजह से वो मुकाबला जीतने में भी कामयाब हुए।