PKL 2022 के 74वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइटंस को 41-30 से हराया। यह यूपी की लगातार दूसरी और इस सीजन की 13 मैचों के बाद छठी जीत है। वो अंक तालिका में 40 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। तेलुगु टाइटंस की यह लगातार 10वीं हार है और वो अभी भी आखिरी स्थान पर हैं।ProKabaddi@ProKabaddiKaisa laga mera performance, mast nah? Yes Gill, you have won our Dil many a time 🫶#vivoProKabaddi #FantasticPanga #TTvUP201Kaisa laga mera performance, mast nah? 😌Yes Gill, you have won our Dil many a time 🫶#vivoProKabaddi #FantasticPanga #TTvUP https://t.co/lgc6hurLEqPKL 2022 में परदीप नरवाल हुए बुरी तरह फ्लॉपइस मुकाबले में यूपी योद्धाज के लिए सुरेंदर गिल ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में सुमित सांगवान ने 7 टैकल पॉइंट्स लिए। परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए और सिर्फ दो पॉइंट्स हासिल कर पाए। तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 11 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में परवेश भैंसवाल ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए।पहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइटंस के ऊपर 21-15 से बढ़त बनाई। तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई लगातार रेडिंग में पॉइंट्स लेकर आए हैं और दूसरी तरफ सुरेंदर गिल ने यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग का जिम्मा संभाला। गिल ने इस बीच तूफानी सुपर रेड लगाते हुए बोनस के साथ चार डिफेंडर्स को आउट करते हुए तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट की तरफ धकेला। 9वें मिनट में यूपी ने पहली बार तेलुगु टाइटंस को लोना दे दिया। सिद्धार्थ देसाई ने पहले मल्टी पॉइंट रेड की और फिर डिफेंस में टाइटंस ने परदीप नरवाल को आउट किया। गुरदीप ने सिद्धार्थ देसाई को आउट करते हुए यूपी को राहत दी। तेलुगु टाइटंस के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन परवेश भैंसवाल ने सुरेंदर गिल को सुपर टैकल किया और सिड को रिवाइव कराया। सिद्धार्थ देसाई जरूर रेड करते हुए आउट हो गए, लेकिन परवेश भैंसवाल ने एक और सुपर टैकल करते हुए रोहित तोमर को आउट किया।ProKabaddi@ProKabaddiAnother minutes of action-packed Panga coming your way 15-21 🏽 #TTvUP at halftime#vivoProKabaddi #FantasticPanga24Another 2️⃣0️⃣ minutes of action-packed Panga coming your way 🚆 15-21 👈🏽 #TTvUP at halftime#vivoProKabaddi #FantasticPangaदूसरे हाफ की शुरुआत तेलुगु टाइटंस ने अच्छे तरीके से की। पहले उन्होंने सुरेंदर गिल को सुपर टैकल किया, फिर रेड करते हुए गुरदीप को आउट किया और फिर डिफेंस में परदीप नरवाल को टैकल किया। सिद्धार्थ देसाई ने मल्टी पॉइंट रेड करते हुए यूपी योद्धाज के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और यूपी को लोना के करीब पहुंचाया। महिपाल ने सुपर रेड (बोनस + 2 टच) लगाते हुए योद्धाज को ऑल-आउट से बचाया। इसके बाद सुमित ने सिद्धार्थ देसाई को सुपर टैकल करते हुए मोमेंटम यूपी की तरफ कर दिया। टाइटंस के डिफेंस ने इस बीच एक बार फिर परदीप नरवाल को आउट किया।सुरेंदर गिल ने अपना सुपर 10 पूरा किया और डिफेंस की तरफ से मिली मदद से यूपी की टीम एक बार फिर टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। यूपी ने मैच के 34वें मिनट में दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया। सुमित सांगवान ने भी अपना हाई 5 पूरा किया और उन्होंने सिद्धार्थ देसाई को आउट करते हुए मैच में यूपी की पकड़ को बनाए रखा। टाइटंस के लिए परवेश भैंसवाल ने अपना हाई 5 जरूर पूरा किया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। अंत में यूपी योद्धाज ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।