PKL 2022 के लीग स्टेज का आखिरी हफ्ता चल रहा है और 10 दिसंबर को 9वें सीजन के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि 6 दिसंबर को हुए दबंग दिल्ली केसी vs यू मुंबा मैच के बाद दो पूर्व चैंपियंस टीम का सफर समाप्त हो गया है। तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स और दूसरे सीजन की चैंपियन यू मुंबा प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। ProKabaddi@ProKabaddi𝗧𝗼𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁'𝘀 𝗵𝗲𝗮𝗱𝗹𝗶𝗻𝗲𝘀.... Dabang Delhi K.C. keep their playoff hopes alive! #GiantArmy extend their winning streak in style #vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvDEL #GGvTT28712𝗧𝗼𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁'𝘀 𝗵𝗲𝗮𝗱𝗹𝗶𝗻𝗲𝘀.... 📰1️⃣ Dabang Delhi K.C. keep their playoff hopes alive!2️⃣ #GiantArmy extend their winning streak in style 😎#vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvDEL #GGvTT https://t.co/nxNLwHcQMfदबंग दिल्ली केसी ने यू मुंबा को एकतरफा मुकाबले में हराया और इसी के साथ उनके 60 अंक हो गए हैं। हालांकि इस मैचे नतीजे के कारण यू मुंबा और पटना पाइरेट्स का सफर काफी जल्दी समाप्त हो गया है। दोनों टीमों ने इस सीजन काफी ज्यादा संघर्ष किया और निश्चित ही उनके फैंस को भी काफी ज्यादा निराशा हुई होगी। यू मुंबा ने इस सीजन में 21 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें वो सिर्फ 9 मैच जीतने में कामयाब हुए और 12 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके सिर्फ 51 अंक हैं और वो ज्यादा से ज्यादा 56 अंकों तक ही पहुंच सकते हैं। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स ने 20 में से सिर्फ 7 मैच जीत, 10 मुकाबलों में उन्हें हार मिली और 3 मैच उनके टाई के जरिए समाप्त हुए हैं। उनके इस समय 49 अंक हैं और वो सिर्फ 59 अंकों तक ही पहुंच सकते हैं। U Mumba@umumbaIt’s Full Time in Hyderabad. FT Score: #UMumba vs #DabangDelhi #Mumboys | #WeAreMumbai | #NewEraNewMumba | #FantasticPanga591It’s Full Time in Hyderabad. FT Score: #UMumba 2️⃣4️⃣ vs #DabangDelhi 4️⃣1️⃣#Mumboys | #WeAreMumbai | #NewEraNewMumba | #FantasticPanga https://t.co/BPJfbk8biqPKL 2022 में कौन सी दो टीमें कर सकती हैं प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई?अभी तक जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन ने सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा यूपी योद्धाज और बेंगलुरु बुल्स ने प्ले-ऑफ में जगह बना ली है। अब सिर्फ दो टीमों का क्वालीफाई करना बचा है और इसके लिए 5 टीमों के बीच जंग देखने को मिल रही है। तमिल थलाइवाज, दबंग दिल्ली केसी, हरियाणा स्टीलर्स, गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स की टीमें प्ले-ऑफ की रेस में शामिल हैं। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी का क्वालीफाई करना ज्यादा संभव दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि दोनों टीमों की किस्मत अपने हाथ में हैं। तमिल थलाइवाज को जहां दो मैचों में सिर्फ एक अंक हासिल करना है, दूसरी तरफ दबंग दिल्ली केसी को एक जीत या टाई मुकाबले की ही जरुरत है। हरियाणा स्टीलर्स, गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स को अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे और साथ ही उन्हें तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी की 7 से ज्यादा अंतर से हारने की उम्मीद करनी होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी दो टीमें अंतिम 6 में जगह बनाती हैं।