PKL 2022: परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) के खिलाफ PKL 2022 के 83वें मुकाबले में धमाकेदार रेडिंग करते हुए अपने दम पर यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) को एकतरफा जीत (50-31) दिलाई। परदीप नरवाल ने इस मुकाबले में अपनी क्लास दिखाई और उनकी रेडिंग के आगे दबंग दिल्ली का डिफेंस टिक ही नहीं पाया।इस मुकाबले में परदीप नरवाल ने 25 रेड की और इसमें उन्होंने 22 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डुबकी किंग इस बीच तीन बार आउट भी हुए। यूपी के कप्तान ने मैच में कई जबरदस्त मल्टी-पॉइंट्स रेड भी की, जिसे देखकर हर किसी को काफी मज़ा आया। यह परदीप नरवाल का यूपी योद्धाज के लिए किया गया सबसे अच्छा प्रदर्शन भी रहा।मैच में एक समय दिल्ली के सिर्फ दो डिफेंडर्स रह गए थे और परदीप नरवाल रेडिंग करने गए थे। दिल्ली के दोनों डिफेंडर्स (विशाल और विजय मलिक) ने परदीप को पकड़ लिया था और ऐसा लग रहा था कि परदीप नरवाल सुपर टैकल हो जाएंगे। हालांकि उन्होंने बिल्कुल भी हार नहीं मानी और 15-17 सेकेंड तक संघर्ष करते हुए खुद को बचाया और अंत में मिड लाइन क्रॉस करते हुए दिल्ली को पहली बार ऑल-आउट किया। इस रेड को मैच का टर्निंग पॉइंट भी कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। ट्विटर पर परदीप नरवाल के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया है।PKL 2022 में परदीप नरवाल द्वारा 22 रेड पॉइंट्स हासिल करने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा?(रेडिंग के भगवान, परदीप नरवाल। Pro Kabaddi League के द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम इज बैक)Sunil Taneja 🇮🇳@iSunilTanejaRaiding ke prabhu. Pardeep Narwal.The GOAT of @ProKabaddi is back 23421Raiding ke prabhu. Pardeep Narwal.The GOAT of @ProKabaddi is back 😍😍😍(परदीप नरवाल दबंग दिल्ली के डिफेंस के साथ खेल रहे हैं। गत विजेता एकदम क्लूलेस दिखाई दे रहे हैं।)Mayank@wrestlekeedPardeep narwal is playing with Dabang Delhi defense. Former champion is looking clueless at the moment.4Pardeep narwal is playing with Dabang Delhi defense. Former champion is looking clueless at the moment.(आपको कौन रोक सकता है, जब आप इस खेल के भगवान हैं - परदीप नरवाल द लैजेंड।)𝕃𝕒𝕫𝕪 𝔼𝕝𝕖𝕘𝕒𝕟𝕔𝕖 🎭@Elegance_45Who Can Stop you when you are the God of game - Pardeep Narwal The legend 468Who Can Stop you when you are the God of game - Pardeep Narwal The legend 🔥 https://t.co/mTJ99alx17(आज हमने देखा कि क्यों उन्हें कबड्डी का किंग कहा जाता है। उन्होंने वैसे ही प्रदर्शन किया जैसा वो पटना के लिए करते थे। द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम - परदीप नरवाल)Antriksh@antriksh_165Today we saw why he is called The King of Kabbadi!!A proper show just like he used to perform back then in PatnaThe GOAT - PARDEEP NARWAL223Today we saw why he is called The King of Kabbadi!!A proper show just like he used to perform back then in Patna💚💚The GOAT - PARDEEP NARWAL https://t.co/MFRW3uvhW3(देखकर ऐसा लगा कि वो लोकल स्कूल बॉय के सामने खेलते हुए पॉइंट्स हासिल कर रहे हैं। उन्होंने अपनी क्लास दिखाई, साथ ही दबंग दिल्ली का बेकार डिफेंस। परदीप नरवाल को स्कोर करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा)Prajwal@Prajwal2742Looks Like He Is Playing In Front Local School Boys Scoring Points So Easily It's His Class + Pathetic Defence Of Dabbang Delhi Keep Scoring Points Good To See Vintage Pardeep Narwal #PardeepNarwal #ProKabbadi #Pkl #PKL9293Looks Like He Is Playing In Front Local School Boys Scoring Points So Easily It's His Class + Pathetic Defence Of Dabbang Delhi Keep Scoring Points Good To See Vintage Pardeep Narwal 🔥💪#PardeepNarwal #ProKabbadi #Pkl #PKL9 https://t.co/VYaHhqN9Y8(मैं आगे आकर यह कहना चाहूंगा कि परदीप नरवाल का यूपी योद्धाज की जर्सी में किया गया सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस)Shyam Vasudevan@JesuisShyamI'm gonna go ahead and say it....this is the best game #PardeepNarwal has played in the @UpYoddhas' jersey.#vivoProKabaddi | #PKL13I'm gonna go ahead and say it....this is the best game #PardeepNarwal has played in the @UpYoddhas' jersey.#vivoProKabaddi | #PKL https://t.co/8LL8nfGlTF(मैं PKL को पहले सीजन से देख रहा हूं, लेकिन मैंने आजतक ऐसी बेहतरीन रेड नहीं देखी है। इस रेड में जरूर 4 पॉइंट्स मिले, लेकिन वो 17 सेकेंड स्ट्रगल को एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता है।MS@Mrkarthik7705Watching PKL from Season 1 , But trust me I never seen such an outstanding raid from anyone 🫡...Just a four points raid, but the 17s struggle was unspeakable 🫡🫡🫡...He is the man He was the master He will be the Emperor 🏻...#PardeepNarwal 🏻Watching PKL from Season 1 , But trust me I never seen such an outstanding raid from anyone 🫡...Just a four points raid, but the 17s struggle was unspeakable 🫡🫡🫡...He is the man He was the master He will be the Emperor 🙏🏻👑...#PardeepNarwal 👑🙏🏻 https://t.co/ziFO67VtaX(विंटेज परदीप नरवाल, बस इतना ही)Prajwal@Prajwal2742Vintage Pardeep Narwal That's It That's The Tweet.#PardeepNarwal #ProKabbadi #Pkl #PKL98Vintage Pardeep Narwal That's It That's The Tweet.#PardeepNarwal #ProKabbadi #Pkl #PKL9 https://t.co/ywkKQ5fyCd