PKL 2022 के 118वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यू मुंबा को 38-36 से हराते हुए रोमांचक जीक दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा और मुंबई के लिए मुश्किल खड़ी हो रही है। PKL 2022 में गुजरात जायंट्स और यू मुंबा के बीच हुआ रोमांचक मैचइस मैच दिग्गज दीपक हूडा के भांजे प्रतीक दहिया ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में रिंकू नरवाल ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। यू मुंबा के लिए रेडिंग में पी राणे ने सबसे ज्यादा 11 और डिफेंस में मोहित ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 20-13 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में यू मुंबा ने अटैक खेल दिखाया और गुजरात जायंट्स के ऊपर दबाव बनाया। इसी वजह से वो मैच के 7वें मिनट ही गुजरात को पहली बार ऑल-आउट करने में कामयाब हुए। मुंबई ने अपने मोमेंटम को बरकरार रखा और इस बीच हैदरअली एकरामी की सुपर रेड की बदौलत वो एक बार फिर गुजरात को लोना देने के करीब आए। गुजरात ने सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया और यहां से ही टीम की वापसी देखने को मिली। पहले हाफ के अंत में गुजरात जायंट्स के पास भी मुंबई को लोना देने का मौका था, लेकिन मुंबा के डिफेंस ने परतीक दहिया को सुपर टैकल करते हुए अपनी लीड में इजाफा किया। ProKabaddi@ProKabaddiU Mumba has got a head start after 20 mins 🏼Half time: #MUM 20: 13 #GGWhich way will the game end? ⚖️#vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvGG203U Mumba has got a head start after 20 mins ⏳👇🏼Half time: #MUM 20: 13 #GGWhich way will the game end? ⚖️#vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvGGदूसरे हाफ की शुरुआत गुजरात जायंट्स ने जबरदस्त तरीके से की और यू मुंबा को ऑल-आउट करते हुए दोनों टीमों के बीच अंतर को काफी कम किया। इस बीच गुजरात ने अपने मोमेंटम को जारी और मुंबई ने काफी गलतियां भी की। उनके ऊपर दूसरी बार ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आशीष नरवाल ने मल्टी पॉइंट रेड करते हुए अपनी टीम को बचाया और मैच में दो पॉइंट्स की अहम लीड भी हासिल की। अंतिम 10 मिनट में मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था। यहां कहना मुश्किल था कि किस टीम की जीत होगी। प्रतीक दहिया ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा और आखिरी कुछ मिनटों तक भी मैच एकदम बराबरी पर ही था। प्रतीक ने 39वें मिनट में मुंबई के बचे हुए दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें मैच में दूसरी बार ऑल-आउट कर दिया। यह मैच का बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ। मुंबई के लिए राणे ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। अंत में गुजरात ने इस मैच को जीत लिया और मुंबई को सिर्फ एक अंक मिला