PKL 2022 के 64वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को 42-39 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। यह जयपुर की 11 मैचों के बाद सातवीं जीत है और वो अंक तालिका में 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ यू मुंबा की यह 11 मैचों के बाद 5वीं हार है और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गए हैं।PKL 2022 में यू मुंबा vs जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच हुआ रोमांचक मुकाबलाइस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में उनके लिए अंकुश ने 5 टैकल पॉइंट्स हासिल लिए। यू मुंंबा के लिए रेडिंग में आशीष ने 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में भी उन्होंने ही सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स लिए। राहुल चौधरी इस मैच में फ्लॉप हुए और वो सिर्फ तीन रेड पॉइंट्स ही हासिल कर पाए।ProKabaddi@ProKabaddiWhen the plays 𝘿𝙝𝙞𝙣𝙖 𝘿𝙝𝙞𝙣 𝘿𝙝𝙖 Hasn't Ekrami been Ek-numbari?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvJPP141When the 🔊 plays 𝘿𝙝𝙞𝙣𝙖 𝘿𝙝𝙞𝙣 𝘿𝙝𝙖 🎶Hasn't Ekrami been Ek-numbari?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvJPP https://t.co/nbCwiDC047पहले हाफ के बाद जयपुर पुिंक पैंथर्स ने यू मुंबा के खिलाफ 20-19 से बढ़त बनाई। राहुल चौधरी जरूर मैच की पहली रेड में आउट हो गए, लेकिन अर्जुन देशवाल ने अपनी टीम को मैच में मोमेंटम दिलाया। उन्होंने एक सुपर रेड (3 डिफेंडर्स को आउट करना) और एक मल्टी पॉइंट्स (दो डिफेंडर्स को आउट करना) की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने काफी जल्दी यू मुंबा को लोना दे दिया। हालांकि यू मुंबा को हैदरअली एकरामी और जय भगवान मैच में वापस लेकर आए। साथ ही डिफेंडर्स ने भी अच्छा साथ दिया। इसी वजह से यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को लोना दिया। मुंबई की टीम मैच की शुरुआत में काफी पिछड़ गई थी, लेकिन वो मैच को एकदम बराबरी पर लेकर आ गए। अर्जुन देशवाल ने पहले हाफ में ही अपना सुपर 10 पूरा किया।दूसरे हाफ की शुरुआत में राहुल चौधरी ने जरूर एक टच पॉइंट हासिल किया, लेकिन यू मुंबा ने अगले 4 मिनट में जयपुर के बचे हुए खिलाड़ियों को आउट करते हुए दूसरी बार उन्हें मैच में ऑल-आउट किया। इस बीच अर्जुन देशवाल को रोकने में मुंबई का डिफेंस पूरी तरह से कामयाब हुआ। इसी वजह से मैच में उन्होंने बढ़त भी बनाई। भवानी राजपूत ने मल्टी पॉइंट्स रेड करते हुए मुंबई के दो डिफेंडर्स को आउट किया और फिर जयपुर के डिफेंस ने जय भगवान को आउट करते हुए यू मुंबा को ऑल-आउट की तरफ धकेला।ProKabaddi@ProKabaddi THE PANTHER TIMES 𝐀𝐫𝐣𝐮𝐧 𝐃𝐞𝐬𝐡𝐰𝐚𝐥 𝐬𝐜𝐨𝐫𝐞𝐬 𝐚𝐧𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝟏𝟎#vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvJPP242📰 THE PANTHER TIMES 📰 𝐀𝐫𝐣𝐮𝐧 𝐃𝐞𝐬𝐡𝐰𝐚𝐥 𝐬𝐜𝐨𝐫𝐞𝐬 𝐚𝐧𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝟏𝟎#vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvJPP https://t.co/SvDa2PydQUहालांकि इस बीच अर्जुन देशवाल सेल्फ-आउट हो गए और मुंबई को सुपर टैकल के दो पॉइंट्स मिले। पिंक पैंथर्स के लिए अंकुश ने अपना हाई 5 पूरा किया। जयपुर ने आखिरकार यू मुंबा को 34वें मिनट में दूसरी बार ऑल-आउट किया। भवानी राजपूत ने अपनी रेडिंग के दम पर मोमेंटम को जयपुर की तरफ किया। इस बीच दूसरे हाफ में अर्जुन देशवाल ने काफी ज्यादा संघर्ष किया। पिंक पैंथर्स ने अहम मौके पर बढ़त हासिल की और बहुत ही शानदार तरीके से इसे बरकरार भी रखा। अंत में जयपुर ने इस मैच को जीत लिया और यू मुंबा को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा।