PKL 2022 के 106वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने बंगाल वॉरियर्स को 33-32 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। यह यूपी की 18 मैचों के बाद 10वीं जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में 60 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। बंगाल वॉरियर्स की यह 18 मैचों के बाद 8वीं हार है और वो 49 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं। ProKabaddi@ProKabaddiUP go after claiming a third consecutive win in #vivoProKabaddi Season 9 #FantasticPanga #UPvBEN443UP go 🆙 after claiming a third consecutive win in #vivoProKabaddi Season 9 💪#FantasticPanga #UPvBEN https://t.co/PhLWOwyKL3PKL 2022 में परदीप नरवाल का एक और जबरदस्त सुपर 10इस मैच में यूपी योद्धाज के लिए परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में गुरदीप ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में आशीष सांगवान ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए। पहले हाफ के बाद यूपी योद्धाज ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 19-10 से बढ़त बनाई। मनिंदर सिंह और परदीप नरवाल ने अपनी-अपनी पहली रेड में दो-दो रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम का खाता खोला। इस बीच यूपी के डिफेंस ने मनिंदर सिंह को एक बार आउट करते हुए बंगाल को ऑल-आउट के करीब पहुंचाया, लेकिन आशीष सांगवान ने परदीप नरवाल को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को राहत दी। यूपी के डिफेंस ने जल्द ही परदीप नरवाल को रिवाइव कराया और आखिरकार यूपी ने बंगाल को ऑल-आउट किया। यूपी योद्धाज के डिफेंस ने एक बार फिर मनिंदर सिंह को आउट किया और यूपी ने परदीप नरवाल के दम पर अपने मोमेंटम को बरकरार रखा और इसी वजह से पहले हाफ खत्म होने के वक्त बंगाल का सिर्फ एक खिलाड़ी एक्टिव रह गया था।परदीप नरवाल ने दूसरे हाफ की पहली ही रेड में अपना सुपर 10 पूरा किया और साथ ही बंगाल वॉरियर्स को यूपी योद्धाज ने दूसरी बार ऑल-आउट किया। श्रीकांत जाधव ने दो मल्टी रेड पॉइंट्स करते हुए अपनी टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया। इसी के साथ टीम ने अहम मौके पर परदीप नरवाल को भी टैकल किया, लेकिन टीम ने बहुत जल्दी अपने कप्तान परदीप को रिवाइव कराया। यूपी के डिफेंस ने बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह को बिल्कुल भी चलने नहीं दिया और उन्हें लगातार आउट किया। बंगाल ने रेडिंग के दम पर आखिरकार जबरदस्त पलटवार किया और मनिंदर सिंह ने 39वें मिनट में जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए यूपी के तीनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें पहली बार ऑल-आउट कर दिया। ProKabaddi@ProKabaddiYeh lijiye kudsi Pardeep 🪑Points score karte karte thuk gaye honge aap #PardeepNarwal #vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvBEN745Yeh lijiye kudsi Pardeep 🪑Points score karte karte thuk gaye honge aap 😅#PardeepNarwal #vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvBEN https://t.co/fF7zvzQGkfमैच के अंतिम मिनट में यूपी के पास तीन पॉइंट्स की बढ़त थी। मनिंदर सिंह इस अंतर को दो पर लेकर आए। डू और डाई रेड में परदीप नरवाल आउट हुए, लेकिन उन्होंने बोनस लेते हुए अपनी टीम की लीड को दो पॉइंट्स का रखा। 16 सेकेंड रहते हुए मनिंदर सिंह रेड करने गए और यूपी के पास दो पॉइंट्स की बढ़त थी। मनिंदर सिंह एक पॉइंट लेकर गए और अपना सुपर 10 पूरा किया। हालांकि यूपी की तरफ रोहित तोमर ने आखिरी रेड की और अपनी टीम को एक पॉइंट से इस मैच में जीत दिलाई।