PKL 2022 के 58वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने यूपी योद्धाज को 40-31 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। यह पुनेरी पलटन की 10 मैचों के बाद छठी जीत है और वो अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर आ गए हैं। यूपी योद्धाज की यह 9 मैचों के बाद 5वीं हार है और वो 24 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। PKL 2022 में ईरान के 'सुल्तान' फज़ल अत्राचली ने रचा इतिहास फज़ल अत्राचली ने इतिहास रच दिया है और वो PKL इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले डिफेंडर बन गए हैं। उन्होंने मंजीत छिल्लर को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा इस मुकाबले में आकाश शिंदे ने पुनेरी पलटन के लिए 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में फज़ल अत्राचली ने 7 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में सुरेंदर गिल ने 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में सुमित-आशु सिंह ने दो-दो टैकल पॉइंट्स लिए। परदीप नरवाल इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए और 12 रेड में सिर्फ 7 पॉइंट्स ले पाए, जिसमें 5 बोनस शामिल हैं। वो 5 बार आउट हुए और पहले हाफ में वो 4 बार आउट हुए। ProKabaddi@ProKabaddiWe think this one will have a high-octane second half! 11-19 at half time, will U.P. Yoddhas bounce back? 🤔 #vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvPUN442We think this one will have a high-octane second half! 11-19 at half time, will U.P. Yoddhas bounce back? 🤔 #vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvPUNपहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने यूपी योद्धाज के खिलाफ 19-11 से बढ़त बनाई। यूपी योद्धाज का डिफेंस और रेडिंग पहला हाफ में पूरी तरह फ्लॉप हुआ। पुनेरी पलटन के डिफेंडर्स ने यूपी योद्धाज के रेडर्स पर दबदबा बनाया और इस बीच पुणे के रेडर्स ने यूपी के डिफेंडर्स की गलती का अच्छे तरीके से फायदा उठाया। इसी वजह से पहले हाफ में पुनेरी पलटन ने यूपी को 18वें मिनट में ऑल-आउट किया। हालांकि पहला हाफ खत्म होने से पहले सुरेंदर गिल ने लगातार टच पॉइंट्स हासिल करते हुए टीम की मैच में वापसी कराने का प्रयास किया। परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए और 5 रेड में वो एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए। इस बीच पुणे के डिफेंस ने उन्हें चार बार आउट भी किया। यूपी योद्धाज ने दूसरे हाफ में जबरदस्त शुरुआत करते हुए लगातार पॉइंट्स हासिल किए। इसी वजह से मैच के 24वें मिनट में यूपी योद्धाज ने पहली बार पुनेरी पलटन को ऑल-आउट किया। यूपी के डिफेंस ने जरूर कमजोरी दिखाई, लेकिन सुरेंदर गिल ने अपनी लय को जारी रखा। उन्होंने सुपर रेड (बोनस + 2 टच पॉइंट्स) हासिल करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। परदीप नरवाल ने मैच के 30वें मिनट में अपना खाता खोला और बोनस हासिल किया। पुणे ने फिर से मोमेंटम हासिल किया 32वें मिनट में दूसरी बार यूपी योद्धाज को लोना देते हुए अपनी बढ़त में इजाफा किया। फज़ल अत्राचली ने अपना हाई 5 भी पूरा किया और साथ ही आकाश शिंदे ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। ProKabaddi@ProKabaddiSurender Gill has been the lone Yoddha for his team tonightHow impressive has his 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝟏𝟎 been?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvPUN10Surender Gill has been the lone Yoddha for his team tonight❗How impressive has his 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝟏𝟎 been?#vivoProKabaddi #FantasticPanga #UPvPUNअंत में पुनेरी पलटन ने बहुत ही आसानी से इस मैच को जीत लिया और मैच नहीं हारने की स्ट्रीक को जारी रखा। यूपी योद्धाज ने एक अंक हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन टीम के डिफेंस ने काफी खराब प्रदर्शन किया और इसी वजह से मैच से उन्हें एक अंक भी नहीं मिला।