प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) में 21 अक्टूबर को तीन मुकाबले खेले गए थे। यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पलटन बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स ने गत विजेता दबंग दिल्ली केसी को हराया। यह पटना पाइरेट्स की इस सीजन की पहली और दबंग दिल्ली केसी की इस सीजन की पहली हार है। इन तीन मैचों के बाद अंक तालिका में जबरदस्त फेरबदल हुआ है। दबंग दिल्ली पहले स्थान पर बने हुए हैं। पटना पाइरेट्स आखिरकार खुद को आखिरी स्थान से हटाने में कामयाब हुए। सफल रेडर्स की बात की जाए तो नवीन कुमार अभी भी सबसे ऊपर हैं और डिफेंडर्स की लिस्ट में गिरीश एर्नाक ने पहला स्थान हासिल कर लिया। इस आर्टिकल में हम दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स मैच के बाद अपडेटेड पॉइंट्स टेबल और टॉप 5 रेडर्स-डिफेंडर्स की लिस्ट पर नज़र डालेंगे। PKL 2022 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:1- दबंग दिल्ली केसी (6 मैचों के बाद 26 पॉइंट्स)2- जयपुर पिंक पैंथर्स (5 मैचों के बाद 21 पॉइंट्स)3- पुनेरी पलटन (6 मैचों के बाद 19 पॉइंट्स)4- बंगाल वॉरियर्स (6 मैचों के बाद 16 पॉइंट्स)5- बेंगलुरु बुल्स (5 मैचों के बाद 16 पॉइंट्स)6- यू मुंबा (5 मैचों के बाद 16 पॉइंट्स)7- गुजरात जायंट्स (5 मैचों के बाद 14 पॉइंट्स)8- यूूपी योद्धाज (5 मैचों के बाद 13 पॉइंट्स)9- हरियाणा स्टीलर्स (5 मैचों के बाद 12 पॉइंट्स)10- तमिल थलाइवाज (5 मैचों के बाद 10 पॉइंट्स)11- पटना पाइरेट्स (6 मैचों के बाद 10 पॉइंट्स)12- तेलुगु टाइटंस (5 मैचों के बाद 7 पॉइंट्स)ProKabaddi@ProKabaddi𝘜𝘯𝘤𝘩𝘪 𝘩𝘢𝘪 𝘣𝘶𝘪𝘭𝘥𝘪𝘯𝘨 𝘙𝘢𝘤𝘦 𝘣𝘩𝘪 𝘩𝘢𝘪 𝘌𝘯𝘵𝘦𝘳 𝘪𝘯 𝘤𝘰𝘮𝘮𝘦𝘯𝘵𝘴 𝘈𝘢𝘱𝘬i 𝘵𝘦𝘢𝘮 𝘬𝘢𝘶𝘯 𝘩𝘢𝘪 #vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvHS #PUNvBEN #PATvDEL1349𝘜𝘯𝘤𝘩𝘪 𝘩𝘢𝘪 𝘣𝘶𝘪𝘭𝘥𝘪𝘯𝘨 🎵𝘙𝘢𝘤𝘦 𝘣𝘩𝘪 🔛 𝘩𝘢𝘪 🎶𝘌𝘯𝘵𝘦𝘳 𝘪𝘯 𝘤𝘰𝘮𝘮𝘦𝘯𝘵𝘴 🎵𝘈𝘢𝘱𝘬i 𝘵𝘦𝘢𝘮 𝘬𝘢𝘶𝘯 𝘩𝘢𝘪 🎶#vivoProKabaddi #FantasticPanga #MUMvHS #PUNvBEN #PATvDEL https://t.co/yMdEs1sGhvPKL 2022 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 रेडर्स1- नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी) - 6 मैचों के बाद 81 रेड पॉइंट्स 2- सुरेंदर गिल (यूपी योद्धाज) - 5 मैचों के बाद 61 रेड पॉइंट्स 3- राकेश (गुजरात जायंट्स) - 5 मैचों के बाद 60 पॉइंट्स 4- असलम इनामदार (पुनेरी पलटन) - 6 मैचों के बाद 55 रेड पॉइंट्स5- अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 5 मैचों के बाद 53 रेड पॉइंट्सProKabaddi@ProKabaddi BREAKING NEWS ...............Naveen Kumar scores a Super 10 once again.Who doesn't like fantastic Friday jokes? #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvDEL875🚨 BREAKING NEWS 🚨...............Naveen Kumar scores a Super 10 once again.Who doesn't like fantastic Friday jokes? 😁#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PATvDELPKL 2022 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 डिफेंडर्स1- गिरीश एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) - 6 मैचों के बाद 24 टैकल पॉइंट्स2- कृष्णा (दबंग दिल्ली केसी) - 6 मैचों के बाद 21 टैकल पॉइंट्स 3- सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 5 मैचों के बाद 19 टैकल पॉइंट्स 4- सुनील (पटना पाइरेट्स) - 6 मैचों के बाद 19 टैकल पॉइंट्स 5- अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 5 मैचों के बाद 16 टैकल पॉइंट्स