प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 8वां सीजन बहुत ही जबरदस्त तरीके से इस समय बैंगलोर में चल रहा है। अभी तक जहां सभी टीमों ने 7-7 मुकाबले खेल लिए हैं। एक तरफ पिछले साल की फाइनलिस्ट दंबग दिल्ली (Dabang Delhi) एकमात्र ऐसी टीम है जोकि एक भी मैच नहीं हारी है, तो दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को PKL 8 में एक भी जीत नहीं मिली है।ProKabaddi@ProKabaddiWhen you realise all the top teams in the points table are undefeated in their last five fixtures! 🤯Take a look at the updated points table after Match 42 of #SuperhitPanga Which team would you want to see at the next week?#UPvDEL #MUMvTT #GGvPAT11:20 AM · Jan 8, 202225418When you realise all the top 5️⃣ teams in the points table are undefeated in their last five fixtures! 🤯Take a look at the updated points table after Match 42 of #SuperhitPanga 🎉Which team would you want to see at the 🔝 next week?#UPvDEL #MUMvTT #GGvPAT https://t.co/nvuNOzfbsyदबंग दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर हैं, तो तेलुगु टाइटंस की टीम सबसे निचले स्थान पर है। नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल, रिंकू, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, पवन सेहरावत जैसे खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है।इसके अलावा परदीप नरवाल, श्रीकांत जाधव, के प्रपंजन, सुनील कुमार, अमित हूडा, धर्मराज चेरलाथन, नितेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि कुछ रेडर्स ऐसे भी थे, जिनसे उम्मीद तो काफी थी, लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम हुए और यहां तक कि 10 रेड पॉइंट्स भी हासिल नहीं कर पाए हैं।इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 दिग्गज रेडर्स के बारे में बताएंगे जोकि Pro Kabaddi League, PKL 8 में 10 रेड पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब नहीं हुए:#) रोहित कुमार, तेलुगु टाइटंस (5 मैचों में 4 पॉइंट्स)Telugu Titans@Telugu_TitansHello Titan Army !We are happy to announce @rohit.c.akki is going to lead YOUR TITANS FOR @prokabaddi season VIII#idiaatakaaduveta #Titanarmy #vivoProkabaddi9:11 AM · Dec 7, 2021842107Hello Titan Army !We are happy to announce @rohit.c.akki is going to lead YOUR TITANS FOR @prokabaddi season VIII#idiaatakaaduveta #Titanarmy #vivoProkabaddi https://t.co/Cs0B7iCd7jPKL 8 में तेलुगु टाइटंस ने अपनी टीम में रोहित कुमार को शामिल किया और साथ ही में उन्हें टीम की कप्तानी भी दी गई। एक तरफ तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब अबतक रहा है और रोहित कुमार भी बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। रोहित कुमार ने PKL 8 में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं।इस बीच रोहित कुमार ने अपनी टीम के लिए 24 रेड किए हैं, जिसमें उनके नाम 4 पॉइंट्स हैं। आपको बता दें कि इन मैच में से 2 मैच ऐसे भी थे जिनमें रोहित कुमार को एक भी पॉइंट नहीं मिला। रोहित कुमार की कोशिश ज्यादा से ज्यादा समय मैट पर रहते हुए टीम को संभालने पर है, लेकिन सिद्धार्थ देसाई चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे हैं और इसी वजह से रोहित कुमार से काफी उम्मीद थी।हालांकि रोहित कुमार ने रेडिंग में काफी ज्यादा निराश किया है और वो पूरी तरह से फिट भी नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा गौर करने वाली बात यह है कि रोहित कुमार को दो मैचों में टीम में शामिल ही नहीं किया गया है। तेलुगु टाइटंस अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता है। इसकी एक प्रमुख वजह रोहित कुमार की खराब फॉर्म भी है।