PKL 8 के 130वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-30 से हराया। इस मैच के साथ बेंगलुरु बुल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन को दूसरे मैचों पर निर्भर करना होगा।ProKabaddi@ProKabaddiA Mo-HIT show by Aslam and co. take @PuneriPaltan closer to the Playoffs chance We are heading towards a thrilling finish #PUNvJPP #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi8:37 AM · Feb 19, 2022474A Mo-HIT show by Aslam and co. take @PuneriPaltan closer to the Playoffs chance 😲We are heading towards a thrilling finish 💯#PUNvJPP #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi https://t.co/xUoMUZpwoBPKL 8 में पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स को चमत्कार की जरूरतपुनेरी पलटन को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो गुजरात जायंट्स या हरियाणा स्टीलर्स को अपना मुकाबला गंवाना होगा। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स को भी गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स की हार की उम्मीद करनी होगी।पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 18-11 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार तरीके से की और एक समय पर वो 4-1 से आगे थे। हालांकि पुनेरी पलटन ने जबरदस्त वापसी की और पूरी तरह से दबाव जयपुर पिंक पैंथर्स के ऊपर डाला। इसी वजह से मैच के 16वें मिनट में उन्होंने पहली बार जयपुर को ऑल-आउट दिया। अर्जुन देशवाल जब पहली बार आउट हुए, तो रिवाइव होने के बाद ही वापस आए। पुनेरी पलटन ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया। मोहित गोयत ने पहले हाफ में सबसे ज्यादा 6 और असलम इमानदार ने 4 अंक हासिल किए। जयपुर को पहले हाफ में एक भी टच पॉइंट हासिल करने में कामयाब नहीं हुएपुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही जयपुर पिंक पैंथर्स को दूसरी बार ऑल-आउट कर दिया। असलम इमानदार ने सुपर रेड लगाते हुए 3 डिफेंडर्स को आउट किया, लेकिन इसके तुरंत बाद अर्जुन देशवाल ने भी दो डिफेंडर्स को आउट करके अपनी टीम को वापस लाने का प्रयास किया। अर्जुन ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए इस सीजन का एक और सुपर 10 लगाया। पुनेरी पलटन के डिफेंस से एक बार फिर कमजोर खेल देखने को मिला। असलम इमानदार ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए सुपर 10 लगाया और अपनी टीम की लीड में इजाफा किया।जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पुनेरी पलटन को ऑल-आउट करने के करीब आई, लेकिन मोहित गोयत ने अर्जुन देशवाल को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए अपनी टीम को राहत दी। मैच के 37वें मिनट में आखिरकार जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को ऑल-आउट किया। इसका पूरा श्रेय अर्जुन देशवाल को जाता है। हालांकि मोहित गोयत ने अहम मौके पर अपना हाई 5 पूरा किया और अर्जुन देशवाल को आउट किया। इसी वजह से पुनेरी पलटन ने इस मैच को जीत लिया।ProKabaddi@ProKabaddiThe dream run continues Aslam scores another Super in this decisive encounter #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi #JPPvPUN @PuneriPaltan8:21 AM · Feb 19, 2022705The dream run continues ❤Aslam scores another Super 🔟 in this decisive encounter 👏#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi #JPPvPUN @PuneriPaltan https://t.co/5tTDuCyR8f