प्रो कबड्डी लीग (PKL 2021) के 47वें मैच में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को 43-23 से बुरी तरह हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। पटना पाइरेट्स की यह 8 मैचों में छठी जीत है, वहीं यू मुंबा की 8 मैचों में यह दूसरी हार है और वह पांचवें स्थान पर हैं। पटना की तरफ से नीरज कुमार ने डिफेन्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 टैकल पॉइंट हासिल किये।PKL 8 मैच में पटना पाइरेट्स का धमाकेदार प्रदर्शनपहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने मैच में 19-9 की जबरदस्त बढ़त बना ली थी। पटना की टीम ने यू मुंबा को 10 मिनट के अंदर ही ऑल आउट करके चौंका दिया। पहले हाफ में पटना की तरफ से सचिन ने रेडिंग में 5 पॉइंट हासिल किये, वहीं नीरज कुमार ने डिफेन्स में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 टैकल पॉइंट लिए। पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले रिंकू ने टीम को दूसरी बार ऑल आउट होने से बचाया। यू मुंबा के आशीष सांगवान ने डिफेन्स में तीन टैकल पॉइंट लिए।दूसरा हाफ शुरू होते ही नीरज कुमार ने हाई 5 पूरा किया और मोनू गोयत ने अपनी रेड में यू मुंबा को ऑल आउट कर दिया एवं पटना पाइरेट्स की बढ़त 14 पॉइंट की हो गई। यू मुम्बा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पटना पाइरेट्स ने अपनी एकतरफा बढ़त को जाने नहीं दिया और एक बेहतरीन जीत दर्ज की।यू मुंबा की तरफ से अभिषेक सिंह ने सबसे ज्यादा 8 रेडिंग पॉइंट हासिल किए, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। पटना पाइरेट्स की तरफ से नीरज के अलावा डिफेन्स में मोहम्मदरज़ा ने भी हाई 5 पूरा किया और 5 पॉइंट लिए। रेडिंग में सचिन और कप्तान प्रशांत कुमार राय ने 7-7 पॉइंट लिए।ProKabaddi@ProKabaddi#PirateHamla, for the win Presenting the new table-toppers of vivo Pro Kabaddi Season 8: @PatnaPirates #PATvMUM #SuperhitPanga8:38 AM · Jan 11, 2022142#PirateHamla, for the win 😉Presenting the new table-toppers of vivo Pro Kabaddi Season 8: @PatnaPirates 😎#PATvMUM #SuperhitPanga https://t.co/HoYwcFySxy